The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rabri Devi Samrat Choudhary Tejashwi Yadav Bihar Assembly Election

'गुंडई करता था, लड़की छेड़ता था... ' सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी ने लगाए बड़े आरोप

पिछले दिनों Bihar Vidhan Sabha में मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav और उपमुख्यमंत्री Samrat Choudhary के बीच तीखी बहस हो गई थी. उपमुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को लुटेरा तक कह दिया था.

Advertisement
Rabri Devi Vs Samrat Choudhary
सम्राट चौधरी और राबड़ी देवी. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
26 जुलाई 2025 (Published: 03:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले, राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है, ‘मैं उनको बचपन से जानती हूं. वो बोरिंग रोड के चौराहे पर बैठकर लड़कियों को छेड़ते थे. और बच्चों के साथ गुंडई करते थे.’

मामले पर उपमुख्यमंत्री की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है, ‘राबड़ी देवी मेरी मां जैसी हैं. उनको पीड़ा तो होगी ही. उनके पति को कोर्ट ने अपराधी घोषित किया है. बेटा भी हार के डर से तरह-तरह के बहाने बना रहा है. इसलिए राबड़ी देवी को पीड़ा है.’

'तेजस्वी यादव को जान से मारने की साजिश'

राबड़ी देवी ने इससे पहले एक और बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन उनके बेटे तेजस्वी यादव को जान से मारने की साजिश रच रहा है. उनका कहना है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) तेजस्वी की हत्या कर, उन्हें चुनावी मुकाबले से बाहर करना चाहती है. एक इंटरव्यू के दौरान राबड़ी देवी ने कहा,

तेजस्वी की हत्या की कोशिश की जा रही है. बिहार में वैसे भी रोज हत्या हो रही है, तो एक और सही. किसके कहने पर? JDU और BJP की साजिश है. ये चाहते हैं कि तेजस्वी को खत्म कर दिया जाए, ताकि वो इनसे सवाल न पूछ सकें, चुनाव में चुनौती न दे सकें.

पूर्व मुख्यमंत्री ने ये दावा भी किया कि तेजस्वी पर पहले भी दो-चार बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा,

एक बार तो एक ट्रक ने तेजस्वी की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान की कृपा से वो बच गए.

ये भी पढ़ें: 'उम्र क्या है तुम्हारी? तुम बच्चा... ' बिहार विधानसभा में तेजस्वी पर भड़क गए नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा में बहस हुई थी

पिछले दिनों बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई थी. उपमुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को लुटेरा तक कह दिया. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के पिता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव को अपराधी कहा. उन्होंने कहा, 

जिसका बाप अपराधी हो, वो क्या बोलेगा. चल हट लुटेरे…

इस पर तेजस्वी ने सम्राट को ज्यादा जोर से न बोलने की सलाह दे डाली.

वीडियो: सम्राट चौधरी ने विधानसभा में लालू पर किया कॉमेंट, तेजस्वी भड़के

Advertisement