पुणे की कई पंचायतों ने गांव की मस्जिद में 'बाहरी' मुसलमानों के आने पर लगाई रोक
तहसील के घोटावडे, पिरंगुट, वडकी जैसे कई गांवों की ग्राम पंचायतों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस फैसले को लागू करने वाले बैनर और होर्डिंग इन इलाकों में देखे जा सकते हैं. इस फैसले से प्रभावित कुछ मुस्लिम इसे पहलगाम आतंकी हमले से पैदा हुए डर से भी जोड़कर देख रहे हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: आसान भाषा में: भारतीय मुसलमानों के नाम पर भड़काने वाले पाकिस्तान में हिंदू किस हाल में जी रहे हैं?