The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pune villages restrict mosque entry for muslim outsiders

पुणे की कई पंचायतों ने गांव की मस्जिद में 'बाहरी' मुसलमानों के आने पर लगाई रोक

तहसील के घोटावडे, पिरंगुट, वडकी जैसे कई गांवों की ग्राम पंचायतों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस फैसले को लागू करने वाले बैनर और होर्डिंग इन इलाकों में देखे जा सकते हैं. इस फैसले से प्रभावित कुछ मुस्लिम इसे पहलगाम आतंकी हमले से पैदा हुए डर से भी जोड़कर देख रहे हैं.

Advertisement
Outsider muslim ban
गांव की मस्जिद में बाहरी मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है (Aaj Tak)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
1 मई 2025 (Published: 11:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे में ग्राम पंचायतों ने मुसलमानों को लेकर एक ऐसा फरमान जारी किया है जिसने एक नई बहस छेड़ दी है. यहां की मुलशी तहसील के तहत आने वाली कई ग्राम पंचायतों ने मिलकर एक प्रस्ताव पारित किया है कि गांव की मस्जिदों में बाहरी मुसलमानों की एंट्री नहीं होगी. इस फैसले से प्रभावित कुछ मुस्लिम इसे पहलगाम आतंकी हमले से पैदा हुए डर से भी जोड़कर देख रहे हैं.

board
ग्राम पंचायत का नोटिस.

इंडिया टुडे से जुड़े रिपोर्टर ओंकार वाबले के अनुसार, तहसील के घोटावडे, पिरंगुट, वडकी जैसे कई गांवों की ग्राम पंचायतों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस फैसले को लागू करने वाले बैनर और होर्डिंग इन इलाकों में देखे जा सकते हैं.

हालांकि ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव में कहा गया है कि बढ़ती भीड़ और कानून-व्यवस्था के संभावित खतरे को देखते हुए केवल स्थानीय लोगों को ही गांव की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति है. पिरंगुट के पुलिस पाटिल प्रकाश पावले ने ग्रामसभा के इस फैसले की पुष्टि की है. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ये निर्णय लिया गया है. 

उन्होंने कहा, 

शुक्रवार को बाहरी लोगों की संख्या बढ़ जाती है. यह कानून और व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकती है. इसलिए, केवल स्थानीय ग्रामीणों को ही मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति दी जाएगी.

क्या बोले मुस्लिम समाज के लोग?

हालांकि, इस कदम से स्थानीय मुस्लिम आबादी में चिंता और डर पैदा हो गया है. लावले के शाइस्ताखान इनामदार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा,

हम डरे हुए हैं. हम पहले से ही गांव की मस्जिद से दूर रहते थे क्योंकि यह मंदिर के करीब थी और गांव के बाहर एक शेड में प्रार्थना करते थे. पहलगाम हमले के बाद डर और ज्यादा बढ़ गया है.

पिरंगुट में सुन्नी मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष नबीलाल शेख ने भी इस फैसले पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि ये मस्जिद तालुका की सबसे बड़ी मस्जिद है. जुमे पर पूरे क्षेत्र से मुसलमान यहां नमाज पढ़ने आते हैं. उनके रिश्तेदार भी आते हैं, जिन्हें इस फैसले के बाद परेशानी होगी. उन्होंने कहा,

मैंने 76 साल की उम्र में यहां ऐसा ध्रुवीकरण कभी नहीं देखा. ये मस्जिद मेरे दादा के समय से पहले से मौजूद है. हम लोग हमेशा गणपति मीरावनुक जैसे सामुदायिक कार्यक्रमों में भी भाग लेते रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते ने स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी मुस्लिम व्यक्ति से इसे लेकर कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह प्रस्ताव गांव वालों द्वारा सामूहिक रूप से और सभी धार्मिक समुदायों की सहमति से पारित किया गया है, इसलिए इसमें पुलिस हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है.

वीडियो: आसान भाषा में: भारतीय मुसलमानों के नाम पर भड़काने वाले पाकिस्तान में हिंदू किस हाल में जी रहे हैं?

Advertisement