The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pune Man Beaten To Death By Gym Trainers After Alleged Harassment

सप्लीमेंट शॉप पर जिम ट्रेनर्स की शख्स से लड़ाई, लोहे की रॉड मारकर जान ले ली

Pune Murder By Gym Trainers: गुस्साए जिम ट्रेनर्स यश पटोले और प्रांजल टावरे ने दुकान के अंदर ही शख्स को लोहे की रॉड से पीटा. बाद में पुलिस घायल गोपीनाथ वर्पे को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
Pune Murder By Gym Trainers
जिम ट्रेनर्स का गोपीनाथ वर्पे (तस्वीर) के साथ झगड़ा हुआ था. (फोटो- आजतक)
pic
हरीश
14 अगस्त 2025 (Updated: 14 अगस्त 2025, 08:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे शहर में दो जिम ट्रेनर्स ने कथित तौर पर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप है कि घटना से एक-दो दिन पहले उस व्यक्ति ने जिम ट्रेनर महिला को परेशान किया था. बाद में दोनों जिम ट्रेनर्स ने पहले उस पर जानलेवा हमला किया, फिर खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

मृतक की पहचान गोपीनाथ वर्पे उर्फ लल्ला (35) के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों यश पटोले (25) और प्रांजल टावरे (22) को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों जिम ट्रेनर हैं और साथ में प्रोटीन सप्लीमेंट की दुकान चलाते हैं. घटना चरहोली इलाके में मौजूद जिम ट्रेनर्स की इसी प्रोटीन सप्लीमेंट की दुकान में बुधवार, 13 अगस्त को हुई.

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की खबर के मुताबिक, पुणे के ACP (क्राइम) विशाल हिरे ने बताया कि मृतक गोपीनाथ वर्पे मंगलवार, 12 अगस्त को दुकान पर गया था. इस दौरान उसने महिला के साथ ‘दुर्व्यवहार किया’ था.

इसके बाद, गोपीनाथ वर्पे 13 अगस्त की शाम फिर से दुकान पर गया. इस दौरान उसने कथित तौर पर महिला के साथ दोबारा दुर्व्यवहार किया और हंगामा किया. आरोप है कि गोपीनाथ वर्पे ने दोनों को गालियां भी दीं. इससे गुस्साए जिम ट्रेनर्स यश पटोले और प्रांजल टावरे ने दुकान के अंदर ही उसे लोहे की रॉड से पीटा. बाद में पुलिस घायल गोपीनाथ वर्पे को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- 'वसीम को पीटा गया था... पुलिसवालों पर केस हो', जिम ट्रेनर की मौत पर कोर्ट का आदेश

इधर, पिंपरी चिंचवाड़ के DCP बापू बांगर ने कहा कि घटना के बाद दोनों ने दिघी पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.

एक पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जांच के हवाले से TOI को बताया कि मृतक गोपीनाथ वर्पे और प्रांजल टावरे एक-दूसरे को जानते थे. प्रांजल टावरे ने लगभग आठ महीने पहले उससे बात करना बंद कर दिया था. लेकिन 13 अगस्त को गोपीनाथ ने कथित तौर पर उसे परेशान करना शुरू कर दिया था.

वीडियो: 4 महीने पहले मर्डर कर शव को दफनाया, अब महिला का कंकाल मिला, आरोपी जिम ट्रेनर ने सब बताया

Advertisement