The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pune government officer spied on class one officer wife hidden camera in bathroom blackmail Maharashtra

क्लास वन के अधिकारी ने की पत्नी की जासूसी, 'बाथरूम तक में लगाया कैमरा', पीड़िता खुद सरकारी अधिकारी

Pune में एक महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि उसका अफसर पति बार-बार उसे धमकी देता था कि अगर वह अपने मायके से डेढ़ लाख रुपये नहीं लाई, तो वह उसके नहाते हुए वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है.

Advertisement
Camera, Hidden Camera, Hidden Camera in Bathroom
सरकारी अधिकारी ने बाथरूम समेत पूरे घर में हिडन कैमरा लगाए.
pic
ओंकार वाबळे
font-size
Small
Medium
Large
23 जुलाई 2025 (Published: 08:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे में एक क्लास वन सरकारी अधिकारी के खिलाफ उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने अपने पति पर उसकी जासूसी करने, बाथरूम में छुपे कैमरे लगाकर उसका वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला भी खुद एक क्लास वन सरकारी अफसर हैं. उन्होंने अपने पति और उसके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

इंडिया टुडे से जुड़े ओंकार वाबले की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी और आरोपी अफसर की शादी साल 2020 में हुई थी. शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे पति शक करने लगा और पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगा. आरोप है कि इसके बाद पति ने घर के कई हिस्सों में, यहां तक कि बाथरूम में भी हिडन कैमरे लगा दिए. वो ऑफिस में रहते हुए भी मोबाइल से पत्नी की कथित तौर पर निगरानी करता था.

शिकायत में महिला ने यह भी कहा है कि उसका पति बार-बार उसे धमकी देता था कि अगर वह अपने मायके से डेढ़ लाख रुपये नहीं लाई, तो वह उसके नहाते हुए वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि पति यह पैसा कार और होम लोन की किस्त भरने के लिए मांग रहा था.

महिला ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले- सास, ससुर, देवर, ननद और अन्य उस पर दहेज लाने का दबाव बना रहे थे. उन्होंने उस पर मायके से कार और पैसे लाने के लिए मानसिक उत्पीड़न किया.

पुलिस ने इस मामले में पति और उसके सात रिश्तेदारों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. इन धाराओं में ब्लैकमेलिंग, घरेलू हिंसा, शोषण और निजता का उल्लंघन शामिल है.

फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस घर में लगे कैमरों और बाकी इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है. उसका कहना है कि सबूतों की जांच और इन्वेस्टिगेशन के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: पानी में लापता लड़की के बारे में बता रहा था रिपोर्टर, पैर के नीचे आ गई लाश

Advertisement