The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Puja Khedkar Case Update: Father Kidnapped Driver

बर्खास्त IAS पूजा खेड़कर के पिता ही निकले अपहरण के मास्टरमाइंड? बॉडीगार्ड पर भी केस दर्ज

Puja Khedkar Family Kidnapping Case: डीसीपी ने बताया कि जिस कार की ट्रक से टक्कर हुई उसमें में पूजा के पिता दिलीप खेडकर और उनके बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे बैठे थे. हादसे के बाद दोनों ने ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर लिया. वे उसे लेकर पुणे के चतुरशृंगी स्थित अपने घर ले गए. यहां कथित तौर पर बंधक बनाकर पीटा गया.

Advertisement
Puja Khedkar Case Update: Father Kidnapped Driver
ट्रक ड्राइवर को घर में रख लिया था छिपाकर. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
16 सितंबर 2025 (Published: 10:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बर्खास्त IAS Puja Khedkar और उनके परिवार से जुड़े अपहरण के मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने बताया कि पूजा के पिता ने अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवर का अपहरण किया था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनकी लग्जरी कार ट्रक से टकरा गई थी. वे ड्राइवर से अपने नुकसान की भरपाई चाहते थे. यही नहीं पुलिस जब ट्रक ड्राइवर को छुड़वाने के लिए पूजा खेडकर के घर पहुंची तो उनकी मां मनोरमा खेडकर ने पुलिस के साथ बदसलूकी की.

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने नए सिरे से पूरे मामले पर प्रकाश डाला है. बकौल पुलिस मामला शनिवार 13 सितंबर का है. नवी मुंबई के तुर्भे MIDC इलाके में रहने वाले 22 साल के प्रह्लाद कुमार अपना मिक्सर ट्रक चला रहे थे. जब वह मुलुंड से ऐरोली जाने वाले रास्ते पर एक सिग्नल के पास पहुंचे तो उनके ट्रक की टक्कर लग्जरी कार लैंड क्रूजर, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की है, से हो गई. 

डीसीपी पंकज दहाणे ने बताया कि इस कार में पूजा के पिता दिलीप खेडकर और उनके बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे बैठे थे. उन्होंने ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर लिया क्योंकि वे चाहते थे कि वह उन्हें हुए नुकसान की भरपाई करे. वे उसे लेकर पुणे के चतुरशृंगी स्थित अपने घर ले गए. यहां कथित तौर पर बंधक बनाकर पीटा गया. इसी बीच ट्रक मालिक ने ड्राइवर के लापता होने की शिकायत की. 

यह भी पढ़ेंः बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के घर मिला किडनैप किया गया ड्राइवर, पुलिस पहुंची तो मां ने की बदतमीजी

इसके बाद पुलिस खेडकर के चतुरशृंगी स्थित घर पहुंची. यहां पूजा की मां और दिलीप की पत्नी मनोरमा खेडकर ने कथित तौर पर उनके साथ बदसलूकी की. पुलिस को घर में घुसने से रोका. पुलिस टीम पर कुत्ता छोड़ दिया. घर पर चिपका एक नोटिस भी फाड़ दिया. इतना ही नहीं दिलीप और उनके बॉडीगार्ड को भगाने में भी मदद की. लेकिन इसी बीच पुलिस ने किसी तरह ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद कुमार को बचा लिया. वहीं, मनोरमा खेडकर ने पुलिस से कहा कि वे दोनों को रविवार दोपहर 3 बजे पुलिस स्टेशन लेकर आएगी. लेकिन वे थाने आने के बजाय नौ-दो-ग्यारह हो गए.

रविवार को जब मनोरमा दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस स्टेशन नहीं पहुंची तो सोमवार को पुलिस उनके आवास पर फिर पहुंची. चतुश्रृंगी थाने के सीनियर इंस्पेक्टर उत्तम भजनवाले ने बताया कि जब ने पहुंचे तो मेन गेट खोलने के लिए कोई वहां मौजूद नहीं था इसलिए पुलिसकर्मी लोहे का गेट फांदकर अंदर घुसे. लेकिन घर के भीतर न तो मनोरमा थी, न दिलीप, न बॉडीगार्ड और न ही वह लैंड क्रूजर जिसका एक्सीडेंट हुआ था.  

उधर, पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर के खिलाफ पुलिस के काम में अड़ंगा लगाने का केस दर्ज कर नोटिस जारी किया है. साथ ही नवी मुंबई पुलिस ने दिलीप खेडकर और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत अपहरण का केस दर्ज किया है. लेकिन फरार होने की वजह से अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

वीडियो: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बारे में अब क्या पता चला?

Advertisement