The Lallantop
Advertisement

BJP के किस 'युवा' सांसद पर डॉनल्ड ट्रंप से मिलने के चक्कर में 'फजीहत' कराने का आरोप है?

बीजेपी सांसद ने ये कदम मिलिंद देवरा की ट्रंप के बेटों से मुलाकात के बाद उठाया. देवरा भी प्रतिनिधिमंडल के ही सदस्य थे. कथित तौर पर इस मुलाकात से नाराज युवा बीजेपी सांसद ने ट्रंप से मिलने का फैसला किया. लेकिन उनसे मुलाकात सुखद नहीं रही. दावा है कि मुलाकात के दौरान ट्रंप ने सांसद को तीखे तेवर दिखाए.

Advertisement
Priyank Kharge flags report of 'young BJP MP' meeting Trump questions centre
प्रियांक ने सवाल पूछा कि कैसे सांसद ने डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल को दरकिनार किया, और साथ ही जवाबदेही की मांग की. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
9 जुलाई 2025 (Published: 10:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री प्रियांक खरगे ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. मामला एक युवा बीजेपी सांसद के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात करने की कथित कोशिशों से जुड़ा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के अमेरिका दौरे के दौरान कथित तौर पर ये घटना हुई थी. प्रियांक खरगे ने इस मुलाकात को डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन और भारत की संस्थागत अखंडता और कूटनीतिक प्रतिष्ठा के लिए ‘अपमानजनक’ बताया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक युवा बीजेपी सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. ये प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका गया था. इस दौरान युवा बीजेपी सांसद ने ट्रंप से मुलाकात के लिए अपने एक पुराने अमेरिकी मित्र का सहारा लिया. ये मुलाकात फ्लोरिडा में ट्रंप के मार-ए-लागो गोल्फ एस्टेट में हुई. 

दावा किया गया कि बीजेपी सांसद ने ये कदम मिलिंद देवरा की ट्रंप के बेटों से मुलाकात के बाद उठाया. देवरा भी प्रतिनिधिमंडल के ही सदस्य थे. कथित तौर पर इस मुलाकात से नाराज युवा बीजेपी सांसद ने ट्रंप से मिलने का फैसला किया. वे अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने में कामयाब रहे, लेकिन उनसे मुलाकात सुखद नहीं रही. दावा है कि मुलाकात के दौरान ट्रंप ने युवा सांसद को तीखे तेवर दिखाए जिसके चलते उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन 

X पर एक पोस्ट में प्रियांक खरगे ने इस मुलाकात के बारे में तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि सांसद ने डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल को कैसे दरकिनार किया, और साथ ही जवाबदेही की मांग की. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए खरगे ने ट्वीट किया,

"अगर भाजपा सांसद के अपरिपक्व दृष्टिकोण की ये खबर सही है, तो ये शर्मनाक से कम नहीं है."

पोस्ट में सवाल खड़े करते हुए खरगे ने विदेश मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा. लिखा कि क्या भाजपा सांसद की ट्रंप के साथ कथित बैठक के बारे में मंत्रालय से पूछा गया था, या उन्हें सूचित किया गया था? उन्होंने आगे लिखा,

"क्या एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होने पर इस अपरिपक्व आचरण को उचित ठहराया जा सकता है? ये युवा भाजपा सांसद कौन है, और सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है क्या?"

कर्नाटक के मंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा,

"ये कोई बेकार की राजनीतिक गपशप नहीं है. ये भारत की संस्थागत अखंडता और कूटनीतिक प्रतिष्ठा का गंभीर अपमान है. इस पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए. ये जवाबदेही की मांग करता है."

प्रियांक खरगे ने केंद्र सरकार पर ‘दोहरे मापदंड’ अपनाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अक्सर बिना किसी स्पष्टीकरण के राज्य के नेतृत्व वाले निवेश प्रतिनिधिमंडलों को अनुमति देने से इनकार कर देती है. वहीं भाजपा सांसदों को फोटो खिंचवाने के लिए पार्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की छूट दे रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक युवा बीजेपी सांसद की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की खबर सामने आने के बाद भाजपा नेतृत्व ने कड़ा रुख अपनाया था. पार्टी ने सांसद की कड़ी आलोचना की. साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई है.

वीडियो: खरगे ने PM मोदी पर कहा, 'हमले से पहले मिले थे इनपुट इसलिए दौरा रद्द किया'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement