The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Narendra Modi In Gujrat, Says Slams Pakistan On Operation Sindoor

गुजरात से बोले पीएम मोदी- हमारी बहनों के सिंदूर मिटाने वालों का अंत करीब

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि अगर कोई हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिम्मत करता है तो उसका अंत क़रीब है. PM Modi ने देशवासियों से होली, दिवाली और गणेश पूजा जैसे त्योहारों के दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने और इस्तेमाल करने की अपील की.

Advertisement
PM Narendra Modi In Gujrat, Says  Slams Pakistan On Operation Sindoor
गुजरात के वडोदरा में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. (फोटो- पीटीआई)
pic
रिदम कुमार
26 मई 2025 (Published: 02:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sinoor) के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi in Gujarat) सोमवार 26 मई को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे. पीएम मोदी यहां दो दिन के दौरे पर आए हैं. सोमवार को उन्होंने वडोदरा में रोड शो (PM Modi Road Show) किया. गुजरात के दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सैन्य कार्रवाई नहीं है. यह हम भारतीयों के संस्कारों, हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है.

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात रैली में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि,

आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है. बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी. आज भी वे तस्वीरें देखते हैं तो खून खौल जाता है. यह 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी. इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए देशवासियों ने-आपने मुझे प्रधान सेवक की ज़िम्मेदारी दी.

l
रोड शो के दौरान पीएम. (फोटो- पीटीआई)

मोदी ने कहा कि अगर कोई हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिम्मत करता है तो उसका अंत क़रीब है. बंटवारे के बाद अस्तित्व में आया देश भारत के प्रति नफरत पर जीता है. पाकिस्तान का एकमात्र मकसद भारत से दुश्मनी करना और भारत को नुकसान पहुंचाना है.

पीएम ने कहा,

हमने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी. हमारी सेना ने वह कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था. हमने सीमा पार चल रहे आतंक के नौ सबसे बड़े आतंकी ठिकाने ढूंढ निकाले. हिसाब-किताब पक्का कर लिया और 22 तारीख को जो खेल खेला गया था, 7 तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया. लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी.

 d
लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन. (फोटो- पीटीआई)

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से होली, दिवाली और गणेश पूजा जैसे त्योहारों के दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने और इस्तेमाल करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, 

हमारे देश की प्रगति के लिए हमें जो कुछ भी चाहिए, वह यहीं भारत में बनना चाहिए. हमारी सरकार की नीति उन जगहों में विकास करना है जो पिछड़े हुए हैं. भारत का लक्ष्य गरीबी हटाना, आर्थिक विकास लाना और विकसित राष्ट्र बनाना है.

d
दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं पीएम. (फोटो- पीटीआई)

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के दाहोद में लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट समेत 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत सेवा और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई.

वीडियो: पहलागाम की पीड़िताओं पर BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, वीडियो वायरल

Advertisement