The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Piyush Goyal on Pahalgam terrorist attack 140 crore indians patriotism jammu kashmir

'जब तक 140 करोड़ भारतीय देशभक्ति को...' पहलगाम हमले पर मंत्री पीयूष गोयल ये क्या बोल गए?

Piyush Goyal ने कहा कि विश्व में भारत का बढ़ता कद, कुछ देश विरोधी ताकतों को परेशान कर रहा है. इस दौरान उन्होंने देश के लोगों के लिए भी बहुत बड़ी बात बोल दी.

Advertisement
Piyush Goyal on Pahalgam terrorist attack 140 crore indians patriotism jammu kashmir
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
27 अप्रैल 2025 (Published: 03:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की प्रतिक्रिया सामने आई है (Piyush Goyal on Pahalgam Attack). उन्होंने कहा कि पहलगाम जैसे आतंकवादी हमले तब तक देश को परेशान करते रहेंगे जब तक 140 करोड़ भारतीय देशभक्ति और राष्ट्रवाद को अपना "सर्वोपरि धर्म" नहीं मानते. इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह के काम कभी भी भारत की भावना को नहीं तोड़ पाएंगे.

‘भारत का बढ़ता कद…’

शुक्रवार, 25 अप्रैल को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में भारत का बढ़ता कद, कुछ देश विरोधी ताकतों को परेशान कर रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास से कश्मीर में पर्यटन जल्द ही दोबारा शुरू हो सकेगा और तीर्थयात्री अपनी अमरनाथ यात्रा जारी रख सकेंगे. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने आगे कहा,

जब तक 140 करोड़ भारतीय देशभक्ति और राष्ट्रवाद को अपना सर्वोच्च कर्तव्य नहीं मानेंगे, तब तक ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं देश को परेशान करती रहेंगी. मेरा मानना ​​है कि भारत की जो ताकत विश्व स्तर पर उभर रही है, उससे कुछ लोगों को परेशानी हो रही है. ये घटनाएं (पहलगाम आतंकी हमला) उन ताकतों की कोशिशों को दिखाती हैं. यह एक असहनीय हमला है, लेकिन हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे.

इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद पर भी टिप्पणी की. केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा,

जिस तरह हम नक्सलवाद को तेजी से खत्म कर रहे हैं, उसी तरह हम आतंकवाद को भी परास्त करेंगे. भारत की ताकत और दृढ़ संकल्प अडिग है

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले को लेकर पोस्ट किया, पत्रकार और विधायक को उठा ले गई पुलिस

वीजा अवधि पर क्या बोले?

पत्रकारों ने जब उनसे भारत में पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा अवधि को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा,

हमने पहले ही उन्हें देश छोड़ने को कह दिया है और सूचित कर दिया है. किसी को भी यहां अवैध रूप से रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इस दौरान उन्होंने हमले के बाद से कश्मीर में पर्यटन के प्रभावित होने पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में शक्ति, साहस और आत्मविश्वास है. पर्यटन जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा, तीर्थयात्री अपनी अमरनाथ यात्रा जारी रखेंगे और कश्मीर प्रगति के पथ पर मजबूती से बना रहेगा. इसे कोई नहीं रोक सकता.

वीडियो: जमघट: PM नरेंद्र मोदी के किस सवाल पर पीयूष गोयल ने एक हफ़्ते लगातार काम किया?

Advertisement