'उड़ाने लायक नहीं है प्लेन...', एयर इंडिया फ्लाइट को पायलट ने उड़ाने से किया इनकार
Air India Flight के कैप्टन ने यह कहते हुए प्लेन उड़ाने से इनकार कर दिया कि प्लेन को ट्रैवल के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. वहीं, लल्लनटॉप को एयर इंडिया ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से यह फैसला लिया गया.

कोच्चि एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट को अचानक टेकऑफ से रोकना पड़ा. कैप्टन ने यह कहते हुए प्लेन उड़ाने से इनकार कर दिया कि प्लेन को ट्रैवल के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इस प्लेन में राज्यसभा सांसद जेबी माथेर भी सवार थीं, जिन्होंने इसकी जानकारी दी. वहीं, लल्लनटॉप से बात करते हुए एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से यह फैसला लिया गया.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार, 17 अगस्त की है. फ्लाइट संख्या AI504 दिल्ली के लिए रवाना होनी थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से ऐसा नहीं हुआ. सांसद जेबी माथेर ने बताया कि टेकऑफ से ठीक पहले पायलट ने एलान किया कि यह एयरक्राफ्ट अब यात्रा के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा,
पायलट ने एलान किया है कि इस प्लेन से यात्रा नहीं हो पाएगी. यात्रियों को दूसरे एयरक्राफ्ट में शिफ्ट किया जाएगा और लगभग 1 बजे (रात को) रवाना किया जाएगा.
इसके बाद यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. इसी फ्लाइट में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन भी मौजूद थे. उन्होंने ‘X’ पर लिखा,
इस फ्लाइट AI 504 के साथ कुछ असामान्य हुआ है. ऐसा लग रहा है जैसे फ्लाइट रनवे पर फिसल गई हो और अभी तक उड़ान नहीं भर पाई है. एयर इंडिया ने AI 504 को रद्द कर दिया और रात 1 बजे एक नई उड़ान का एलान किया है. जिसमें अभी तक बोर्डिंग शुरू नहीं हुई है.
हिबी ईडन के मुताबिक, बीते दिनों में यह एयर इंडिया का तीसरा प्लेन है जिसे Aircraft on Ground (AOG) होना पड़ा.
एयर इंडिया ने क्या कहा?लल्लनटॉप से बात करते हुए एयर इंडिया की प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी समस्याएं सामने आने के बाद कॉकपिट क्रू ने उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और प्लेन को जांच के लिए वापस बे में ले आए. उन्होंने कहा,
इसके बाद, सभी यात्रियों को उतार दिया गया और एक दूसरा वैकल्पिक प्लेन तैनात किया गया. कोच्चि में हमारी ग्राउंड टीम ने प्रभावित यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान की.
ये भी पढ़ें: अब कॉकरोच ने एयर इंडिया की फजीहत करा दी, कंपनी को मांगनी पड़ी माफी
बताते चलें कि एयर इंडिया लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन और तकनीकी खामियों को लेकर आलोचना झेल रही है. 16 अगस्त को भी एयर इंडिया ने मिलान (इटली)-दिल्ली फ्लाइट को आखिरी समय पर कैंसिल कर दिया था. वजह थी तकनीकी खराबी.
लल्लनटॉप की टीम ने जब एयर इंडिया से पूछा कि बीते कई दिनों में एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स तकनीकी दिक्कतों की वजह से टेकऑफ नहीं कर पाईं. इसके पीछे की वजह क्या है और क्या इससे पैसेंजर्स में भरोसा कम नहीं होगा? इस सवाल पर एयर इंडिया की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया.
वीडियो: 'फ्यूल स्विच एकदम ठीक', एयर इंडिया क्रैश की जांच में क्या पता चला?