The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • patna thar accident 4 people died of the same family bihar police

पटना में बेकाबू थार ने पांच लोगों को कुचला, एक ही परिवार के चार की मौत

Patna Thar Accident: एक ही परिवार की दो महिलाएं और तीन बच्चियां शौच के लिए घर से निकलीं थीं. तभी बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर एक तेज रफ्तार महिन्द्रा थार ने उन्हें कुचल दिया.

Advertisement
patna thar accident 4 people died of the same family bihar police
ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
26 अगस्त 2025 (Published: 09:27 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजधानी पटना (Patna Accident) में एक तेज रफ्तार थार ने पांच लोगों को रौंद दिया. जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और तीन बच्चियां शामिल है. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव का है. सोमवार, 25 अगस्त की देर शाम एक ही परिवार की दो महिलाएं और तीन बच्चियां शौच के लिए घर से निकलीं थीं. तभी बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर एक तेज रफ्तार महिन्द्रा थार ने उन्हें कुचल दिया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर परिजन पहुंचे. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है और आगजनी की.

मरने वालों में काव्या कुमारी (5) और साईरा कुमारी (2) सगी बहनें थीं. काव्या और साईरा की कजन खुशी की भी मौत हो गई है. तीनों बच्चियां अपने नानी के घर आई हुई थीं. इनकी मां ज्योति (28) अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, चचेरी नानी सुधा (38) की मौत हो गई है. 

मौके पर SDM चंदन कुमार और ASP राकेश कुमार पहुंचे. जिन्होंने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों के परिजनों को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिली है. न ही शौचालय मिला है और न ही घर मिला है. ऐसे में बाहर शौच करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से कुछ दूर एक गाड़ी का बोनट मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की तेज रफ्तार गाड़ी ने इनको टक्कर मारी. बाद में चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सड़क से स्पीड ब्रेकर को हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ें: पटना में कुएं से मिली बैंक मैनेजर की लाश, हत्या या हादसा पर सस्पेंस गहराया

इससे पहले, 23 अगस्त को पटना सिटी में एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें 7 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो और हाइवा ट्रक की जोरदार टक्कर से यह हादसा हुआ था. इस हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वीडियो: बिहार में थार गाड़ी ने चार को मारी टक्कर, एक महिला की मौत

Advertisement