पटना में कुएं से मिली बैंक मैनेजर की लाश, हत्या या हादसा पर सस्पेंस गहराया
Abhishek Varun Patna के कंकड़बाग कॉलोनी के रहने वाले हैं. 13 जुलाई की रात को वह Ramkrishna Nagar इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे. वहां से रात को 10 बजे के आसपास उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट गए. लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए.

पटना (Patna) के बेउर थाना क्षेत्र में ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण (Abhishek Varun) की डेड बॉडी मिली है. अभिषेक 13 जुलाई की रात से लापता थे. और पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. अभिषेक की डेड बॉडी बेउर इलाके के एक खेत में स्थित कुंए से मिली है.
अभिषेक की स्कूटी और चप्पल भी बरामदपुलिस ने घटनास्थल से अभिषेक की डेड बॉडी के साथ उनकी स्कूटी और चप्पल भी बरामद किया है. स्कूटी और चप्पल से ही अभिषेक की शुरुआती पहचान हुई. अभिषेक पटना के कंकड़बाग इलाके में ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच में मैनेजर के पद पर पोस्टेड थे. पुलिस को घटना के दिन का CCTV फुटेज भी बरामद हुआ है. इसमें अभिषेक रात को 10.48 बजे स्कूटी से अकेले जाते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज में वह नशे की हालत में नजर आ रहे हैं. पुलिस अभी हर एंगल से इस घटना की जांच में जुटी है.
परिवार के साथ पार्टी करने गए थे अभिषेकजानकारी के मुताबिक, अभिषेक पटना के कंकड़बाग कॉलोनी के रहने वाले हैं. 13 जुलाई की रात को वह रामकृष्णा नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे. वहां से रात को 10 बजे के आसपास उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट गए. लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए.
इसके बाद तड़के तीन बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. और उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसके बाद उनके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
फुलवारी शरीफ पुलिस थाने के DSP सुशील कुमार ने बताया,
13 जुलाई की रात अभिषेक रामकृष्णा नगर स्थित गणपति उत्सव हॉल में गए थे. और तड़के 3 बजे तक परिवार वालों से इनकी बात हो रही थी. फिर जब अभिषेक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने 14 जुलाई को उनके गायब होने की खबर लिखवाई. और अब उनकी बॉडी मिली है.
सुशील कुमार ने आगे बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि मौत का कारण क्या है. बता दें कि कुछ दिनों पहले पटना में एक बिजनेसमैन अशोक खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं पटना जिले के पालीगंज ब्लॉक में एक बालू व्यवसायी रमाकांत यादव की भी अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
वीडियो: पटना: ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना पर भड़के तेजस्वी यादव