The Lallantop
Advertisement

आगे-आगे आरोपी, पीछे-पीछे पुलिस...पटना की सड़कों पर आज ये क्या हुआ?

पटना में कुछ आपराधिक तत्व यहां ज़मीन पर कब्ज़ा करने पहुंचे थे. इलाके में खड़े होकर आरोपी फायरिंग कर रहे थे. पुलिस पहुंची तो भागने लगे.

Advertisement
Patna Encounter: Patna Police Arrested All Criminals In Encounter
आरोपियों को पकड़कर ले जाती पटना पुलिस. (फोटो- पीटीआई)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
18 फ़रवरी 2025 (Published: 07:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर मंगलवार 18 फरवरी को फिल्मों जैसा नज़ारा देखने को मिला. पुलिस और आरोपी की ऐसी मुठभेड़ हुई जिससे लोग देखते ही रह गए. बीच सड़क पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी. आरोपी आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे. इस बीच सारे आरोपी एक घर में घुस गए. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा लेकिन वो नहीं माने. अंत में उन्हें पुलिस ने धर दबोचा और सारे आरोपी पकड़े गए.

आजतक के मुताबिक, मामला पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के राम लखन पथ में ज़मीनी विवाद का है. कुछ आपराधिक तत्व यहां ज़मीन पर कब्ज़ा करने पहुंचे थे. इलाके में खड़े होकर आरोपी फायरिंग कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही SSP अवकाश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) मौके पर पहुंची. इसके अलावा चार थानों की पुलिस और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस फोर्स ने पूरे इलाके को घेर लिया. अधिकारियों ने बार-बार अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन वे नहीं माने.

पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपियों का पुलिस ने जब पीछा किया तो वे पास के एक घर में घुस गए. इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी चार आरोपियों को दबोच लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. आरोपी जिस घर में छिपे हुए थे वह उपेंद्र सिंह नाम के शख्स का है. 

SSP अवकाश कुमार ने कहा,

यह एसटीएफ की बड़ी सफलता है. पुलिस ने कुशल रणनीति अपनाकर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. कोई भी आरोपी कानून से बच नहीं सकता. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी.

इससे पहले बिहार के गोपालगंज जिले में 8 फरवरी को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी मनीष कुमार यादव मारा गया था. घटना टाउन थाना इलाके के रामापुर खुर्द गांव के पास हुई थी. इस मुठभेड़ में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का एक जवान भी घायल हुआ था.

वीडियो: मध्य प्रदेश में किसान का कॉलर पकड़ना महंगा पड़ा, SDO सस्पेंड, FIR भी दर्ज

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement