The Lallantop
Advertisement

मॉडल शीतल का हत्या से पहले का CCTV फुटेज मिला, आरोपी बॉयफ्रेंड के हाथ में था नीला बैग

वीडियो बीती 14 जून की रात 10 बजे का है. इसमें शीतल नारंगी और काले रंग का कपड़ा पहने हुए दिख रही हैं. वहीं पास में सफेद टी-शर्ट में हत्या का आरोपी सुनील भी दिख रहा है. उसके हाथ में एक नीले रंग का बैग भी दिखाई दे रहा है. इस बैग में क्या था, ये अभी साफ नहीं है.

Advertisement
panipat model simmi murder cctv boyfriend detained investigation update
शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की बीते दिनों गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
17 जून 2025 (Published: 09:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के पानीपत की रहने वाली मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी का हत्या से पहले का एक CCTV वीडियो सामने आया है. इसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ कार में बैठती दिख रही हैं. यह वीडियो उनकी हत्या के कुछ देर पहले का बताया जा रहा है. हरियाणा पुलिस ने शीतल के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो बीती 14 जून की रात 10 बजे का है. इसमें शीतल नारंगी और काले रंग का कपड़ा पहने हुए दिख रही हैं. वहीं पास में सफेद टी-शर्ट में हत्या का आरोपी सुनील भी दिख रहा है. उसके हाथ में एक नीले रंग का बैग भी दिखाई दे रहा है. इस बैग में क्या था, ये अभी साफ नहीं है.

Image
मृतक शीतल और आरोपी सुनील

पुलिस ने बताया कि जब दोनों कार में बैठे, तभी शीतल के फोन पर किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया. इस पर आरोपी सुनील ने कथित तौर पर आपत्ति जताई. दोनों में विवाद हुआ. आरोप है कि इसके बाद कथित तौर पर सुनील ने शीतल की गला काटकर हत्या कर दी. 

पुलिस जांच में पता चला कि शीतल की हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने की सोची. उसने घटना को हादसा बनाने के लिए पहले शीतल की लाश नहर में उतार दी. बाद में बाहर आ गया. 

इंडिया टुडे से जुड़े पवन राटी की रिपोर्ट के मुताबिक पानीपत की उरलाना चौकी के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया, “शीतल और आरोपी सुनील दोस्त थे. शीतल अपने पति से अलग रह रही थी. जिस गाड़ी में शीतल आखिरी बार देखी गई थी वह सुनील कुमार के नाम पर है. उसे पानीपत की नहर से बरामद कर लिया गया है.” 

उन्होंने आगे बताया कि शीतल और सुनील दोनों शादीशुदा हैं. घटना के बाद से सुनील गायब था. पुलिस ने उसे पार्क अस्पताल से गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.  

वहीं पानीपत जिले के DSP सतीश कुमार वत्स ने बताया कि एक नहर में महिला की डेड बॉडी मिली थी. डेड बॉडी पर कुछ चोट के निशान थे. परिवार ने बताया था कि लड़की सुनील नाम के युवक के साथ थी. जब उससे पूछताछ की गई. तब उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. पूछताछ में बताया कि गाड़ी में पड़े चाकू से हत्या की थी.

उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा कि जब गाड़ी नहर में उतारी गई थी, तब महिला जीवित थी या मर चुकी थी. DSP सतीश ने कहा कि कार से ग्लास भी मिले हैं. उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि आरोपी ने घटना वाले दिन ड्रिंक भी की हो. अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी.

 

वीडियो: पंजाब की इंस्टा क्वीन कमल कौर की हत्या, कार में मिला शव, क्या कहानी सामने आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement