पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर पांच दिनों के ऑफिशियल विजिट पर वाशिंगटन पहुंचे. उनके अमेरिका पहुंचने के बाद कुछ वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें उनके होटल के बाहर लोग उनके खिलाफ नारे लगा रहे हैं. जिसमें- ‘आसिम मुनीर योर टाइम इज अप’. ‘पाकिस्तान विल राइज’. ‘मास मर्डरर असीम मुनीर’ लिखा हुआ दिखता है. साथ ही अमेरिकी पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश भी करती नजर आ रही है. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.