The Lallantop
Advertisement

रेगिस्तान के रास्ते भारत में घुसा पाकिस्तानी कपल, प्यास से मौत हो गई

Pakistani Couple Death: 28 जून को राजस्थान के जैसलमेर के तनोट पुलिस स्टेशन को एक सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि भारतीय सीमा में करीब 15 किलोमीटर अंदर दो अज्ञात शव मिले हैं. शव के पास पाकिस्तान के दो पहचान पत्र भी मिले, जिनसे कपल की पहचान रवि कुमार (17) और शांति बाई (15) के तौर पर हुई.

Advertisement
Pakistani couple was trying to enter India died due to thirst in desert jaisalmer
पाकिस्तानी पहचान पत्र से कपल की पहचान हुई है (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
1 जुलाई 2025 (Updated: 1 जुलाई 2025, 11:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में बेहतर जिंदगी बिताने की चाहत में पाकिस्तान के एक हिंदू कपल की जान चली गई. दोनों ने अवैध तौर पर भारत में घुसपैठ तो कर ली थी, लेकिन उनकी डिहाइड्रेशन के कारण मौत हो गई. जैसलमेर में भारतीय सीमा पर दोनों का शव मिला. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि कपल की मौत प्यास की वजह से हुई होगी. शव के पास से पाकिस्तानी पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं.

क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जून को राजस्थान के जैसलमेर के तनोट पुलिस स्टेशन को एक सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि भारतीय सीमा में करीब 15 किलोमीटर अंदर दो अज्ञात शव मिले हैं. शव के पास पाकिस्तान के दो पहचान पत्र भी मिले, जिनसे कपल की पहचान रवि कुमार (17) और शांति बाई (15) के तौर पर हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कपल ने रेगिस्तान के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश की थी. आशंका जताई जा रही है कि संभवत: उनकी मौत निर्जलीकरण (Dehydration) से हुई होगी.

जैसलमेर के SP सुधीर चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और एक पेड़ के नीचे एक शख्स का शव बरामद किया. उन्होंने बताया,

युवक ने आसमानी रंग का सलवार-कुर्ता और पीले रंग का दुपट्टा पहना हुआ था. घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. करीब 50 फीट दूरी पर एक लड़की का भी शव मिला. जिसने पीले रंग का घाघरा-कुर्ता पहना हुआ था. दोनों शव मुंह के बल पड़े थे और ऐसा लग रहा था कि वे 8-10 दिनों से मरे हुए थे. उनके शरीर काले पड़ गए थे और उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे. शुरुआती जांच से पता चलता है कि कपल की मौत निर्जलीकरण से हुई होगी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम और जैसलमेर सर्किल ऑफिसर मौके पर पहुंचे. टीम ने क्षेत्र और शवों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: ‘खेतों में खेलते हुए मेरा 7 साल का बच्चा गलती से पाकिस्तान चला गया’

कपल ने क्यों छोड़ा पाकिस्तान?

‘हिंदू पाकिस्तानी विस्थापित संघ’ के जिला समन्वयक दिलीप सिंह सोढ़ा ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की. बताते चलें कि ये संगठन भारत में पाकिस्तानी अल्पसंख्यक प्रवासियों के अधिकारों की वकालत करता है. दिलीप सिंह सोढ़ा ने बताया कि संगठन ने जैसलमेर में कपल के एक दूर के रिश्तेदार से संपर्क किया. जिन्होंने सोढ़ा को बताया,

उस युवक का अपने पिता से कुछ मतभेद था. इसलिए, वह अपनी नाबालिग पत्नी के साथ घर छोड़कर चला गया. यह जोड़ा पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला था. जो भारतीय सीमा से 60 किलोमीटर दूर है. उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया था. लेकिन उनका वीजा मंजूर नहीं हुआ. झगड़े के बाद, यह जोड़ा भारत की ओर चला गया. उन्हें लगता था कि वे भारत में एक बेहतर जिंदगी गुजार पाएंगे. 

सोढ़ा ने आगे कहा कि कपल भारत में रहना चाहता था. वे किसी तरह भारतीय क्षेत्र में घुस आए, लेकिन दुर्भाग्य से बेहतर जीवन की उम्मीद में उनकी मौत हो गई. जैसलमेर के सर्किल ऑफिसर रूपसिंह इंदा ने बताया कि पुलिस ने लड़के के वीजा आवेदन के संबंध में जैसलमेर के फॉरेन रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRO) से जानकारी मांगी है. वहीं, हिंदू पाकिस्तानी विस्थापित संघ ने कपल का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है. क्योंकि, उनके शव इतने ज्यादा सड़ चुके हैं कि उन्हें पाकिस्तान नहीं भेजा जा सकता.

वीडियो: 'फिल्म तो रिलीज होगी ही' दिलजीत-हानिया विवाद पर इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने चैलेंज दे दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement