'ये कोई तरीका है भीख मांगने का?' पाकिस्तान ने लोन मांगने वाली बात तो झुठला दी, मगर मीम अटैक से बच ना पाया
Pakistan claims account hacked: पहले पाकिस्तान ने लोन की मांग की. फिर जिस पोस्ट में ये मांग की गई थी, उसे फ़र्ज़ी बताया. कहा कि ये अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन Social Media User को इससे क्या ही मतलब है. उन्होंने तो पाकिस्तान के ख़ूब मज़े लिये हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का जवाब कैसे दिया?