धुआं, मलबा और लाश... ऑपरेशन सिंदूर के बाद तस्वीरों में देखिए पाकिस्तान की तबाही का हाल
Operation Sindoor Latest Update: पाकिस्तान और PoK में जिन जगहों पर भारतीय सेना ने हमला किया, वहां की तस्वीरें देखिए. धुआं, मलबा, लाश और एंबुलेंस... हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर नज़र आ रहा है.
तबाह हुईं इमारतें, मस्जिदों से उठता धुआं, एंबुलेंस की कतारें, मलबे हटाते पाकिस्तानी सेना के जवान और लाशें… पहलगाम में 26 आम नागरिकों की हत्या का जवाब आतंकियों को कुछ ऐसे मिला है. भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. उन्हीं जगहों पर हमला किया गया, जहां से आतंकवादी हमले की साजिश बनाया करते थे.
इस हमले के बाद पाकिस्तान से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
Muzaffarabad में तबाही का मंजरतस्वीर: AP, मुजफ्फराबाद, 7 मई.
ये तस्वीर Pok के मुजफ्फराबाद से आई है. हमले में क्षतिग्रस्त एक बिल्डिंग की जांच करते पाकिस्तानी सेना के जवान. मुजफ्फराबाद से ही तबाही की कुछ और तस्वीरें भी आई हैं.
तस्वीर: AP, 7 मई.‘ऑपरेशन सिंदूर’ में तबाह हुई एक बिल्डिंग की जांच करती पाकिस्तानी सेना. (तस्वीर: AP, 7 मई)मुजफ्फराबाद में हमले वाली जगह की घेराबंदी करती पाकिस्तानी पुलिस. (तस्वीर: AP, 7 मई)मुजफ्फराबाद में क्षतिग्रस्त मस्जिद. छत पर एक पाकिस्तानी सैनिक पहरा दे रहा है. (तस्वीर: AP, 7 मई)तबाह हुई बिल्डिंग के पास एक पाकिस्तानी सैनिक. (तस्वीर: AP, मुजफ्फराबाद, 7 मई)मुजफ्फराबाद में तबाह हुई बिल्डिंग. (तस्वीर: AP, 7 मई)मुजफ्फराबाद में हमले वाली जगह पर मिसाइल के टुकड़े दिखाता एक स्थानीय निवासी. (तस्वीर: AP, 7 मई)मुजफ्फराबाद के पास एक मस्जिद की इमारत के मलबे से बरामद शव को ले जाते लोग. (तस्वीर: AP, 7 मई)(तस्वीर: AP, मुजफ्फराबाद, 7 मई)Bahawalpur की तस्वीरेंबहावलपुर की एक मस्जिद के पीछे से उठता धुआं. (तस्वीर: AP, 7 मई)बहावलपुर में हमले वाली जगह के पास कई एंबुलेंस हैं. (तस्वीर: AP, 7 मई)बहावलपुर में एक अस्पताल के बाहर का हाल. (तस्वीर: AP, 7 मई)Mudirke में मलबा ही मलबामुरीदके में मलबे के निकट स्थानीय लोग. (तस्वीर: AP, 7 मई)मुरीदके में मलबे हमले वाली जगह से मलबा हटाने का प्रयास. (तस्वीर: AP, 7 मई)
सूत्रों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 80-90 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़े दो ठिकाने हैं. भारतीय एजेंसियां अन्य आतंकी शिविरों में मौजूद लोगों की संख्या की पुष्टि कर रही हैं.
वीडियो: Operation Sindoor: भारत के जेट्स ने आसमान से बरसाई आग, 100 से अधिक आतंकी मारे गए