The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Operation Sindoor PM Narendra Modi photo advertisement on rail ticket

रेल टिकट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' और PM मोदी की फोटो, कांग्रेस बोली- 'सेना के पराक्रम को प्रोडक्ट बना दिया'

Congress नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व CM Kamal Nath के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने एक्स पर IRCTC के टिकट का फोटो शेयर किया है. इसमें Operation Sindoor के साथ PM Narendra Modi की फोटो दिख रही है.

Advertisement
Operation Sindoor, PM Narendra Modi, Rail Ticket
रेलवे ने टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर के साथ PM नरेंद्र मोदी का फोटो छापा. (India Today)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
18 मई 2025 (Updated: 18 मई 2025, 08:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या सरकार ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर रही है? कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने एक्स पर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के टिकट का फोटो शेयर किया है. इस टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक मैसेज छपा हुआ है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर का इस्तेमाल करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना प्रचार कर रही है. कांग्रेस ने इसे बिहार चुनाव से पहले भारतीय सेना के पराक्रम का राजनीतिक इस्तेमाल बताया है.

अपने पोस्ट में बबेले ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सेना की उपलब्धि को किसी सामान की तरह बेचने का आरोप लगाया.

उन्होंने एक्स पर लिखा,

"मोदी सरकार किस कदर विज्ञापनजीवी है इसका उदाहरण देखिए कि रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर को मोदी के विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. ये सेना के पराक्रम को भी प्रोडक्ट की तरह बेच रहे हैं. इनसे देशभक्ति नहीं सौदेबाजी ही हो सकती है."

पीयूष बबेले ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहले बीजेपी नेताओं ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिए, अब एक कदम आगे बढ़ते हुए सेना की कार्रवाई को चुनावी हथियार बनाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि यह टिकट संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के थर्ड एसी (3AC) कोच के लिए 17 मई को बुक किया गया था.

कांग्रेस का कहना है कि सेना को लेकर भारत में हमेशा से यह परंपरा रही है कि उसे राजनीति से दूर रखा जाए, लेकिन अब बीजेपी आने वाले बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए जानबूझकर ऐसा प्रचार कर रही है. कांग्रेस ने मांग की है कि रेलवे टिकट पर बीजेपी के सेना आधारित राजनीतिक प्रचार पर तुरंत रोक लगाई जाए.

दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

इसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ा और दोनों ने एक-दूसरे पर सैन्य हमले किए. लेकिन 10 मई को भारत और पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गए.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत के गेम में ऐसे फंसा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर की अनसुनी कहानी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement