The Lallantop
Advertisement

23 मिनट पहले ही आर्मी ने बता दिया था, पाकिस्तान में क्या होने वाला है

Operation Sindoor: एक मिनट चार सेकंड का यह वीडियो है. इसमें अलग-अलग सैन्य अभियानों को दिखाया गया है. टैंक, हथियार और कार्रवाई के लिए तैयार सैनिकों के दृश्य दिखाए गए हैं.

Advertisement
Operation Sindoor: Few minutes before the official Announcement of Attack an X post of the army is going viral
23 मिनट पहले क्या बताया था | सांकेतिक फोटो
pic
रिदम कुमार
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 10:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात में पाकिस्तान के कई किलोमीटर भीतर एयर स्ट्राइक (India Pakistan Missile Strike) की. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया. इसकी जानकारी खुद सेना ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर दी. हमले की असल टाइमिंग क्या है फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन हमले की आधिकारिक जानकारी से कुछ मिनट पहले किया गया सेना का एक X पोस्ट वायरल हो रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान पर हमले की आधिकारिक जानकारी देर रात 1:51 AM पर सामने आई. सेना के आधिकारिक हैंडल से इसे लेकर पोस्ट किया गया था. लेकिन इस पोस्ट से ठीक 23 मिनट पहले यानी 1:28 AM पर सेना ने एक वीडियो पोस्ट किया गया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,

“Ready to Strike, Trained to Win. यानी हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित.”

एक मिनट चार सेकंड का यह सांकेतिक वीडियो है. इसमें अलग-अलग सैन्य अभियानों को दिखाया गया है. टैंक, हथियार और कार्रवाई के लिए तैयार सैनिकों के दृश्य दिखाए गए हैं. इसमें बैकग्राउंड में एक वॉइस ओवर चल रहा है जिसमें कहा जा रहा,

मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा. धूल और तूफान के बीच से. मैं तुम्हें इन मशीनों के बीच से ढूंढ लूंगा. मेरे भाइयों और बहनों के दर्द का बोझ तुम्हें मिलेगा. मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा. तुम छिप सकते हो, लेकिन मैं तुम्हें मार गिराऊंगा. यही मेरी इच्छा है. यही मेरा वादा है. मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा.

वीडियो सेना की ओर से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर से ठीक 23 मिनट पहले आया था. ऐसे में माना जा रहा है कि ठीक इसी वक्त के आसपास एयरफोर्स के जेट एयरक्राफ्ट्स ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. लेकिन हमले के सही वक्त को लेकर फिलहाल सेना की ओर से कोई जानकारी नहीं साझा की गई है.

इसे लेकर भारतीय सेना बुधवार 7 मई को सुबह 10 बजे मीडिया ब्रीफिंग करेगी. इसमें पाकिस्तान के भीतर की गई मिसाइल स्ट्राइक का सही समय समेत सारी जानकारी दी जाएगी. ब्रीफिंग में ऑपरेशन से जुड़ी बड़ी जानकारियां भी साझा की जाएंगी.

वीडियो: पाकिस्तान को दो टूक जवाब, ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनाथ सिंह ने क्या लिखा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement