The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Operation Sindoor Air Marshal Narmdeshwar Tiwari said 50 weapons fired by Indian Air Force on Pakistan ceasefire

'50 से कम हथियारों का इस्तेमाल और पाकिस्तान घुटनों पर,' ऑपरेशन सिंदूर पर एयर मार्शल का बयान

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने Operation Sindoor में Indian Air Force (IAF) की सफलता का क्रेडिट 'इंटिग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम' (IACCS) को दिया. उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान को जवाब देने में मदद मिली.

Advertisement
Narmdeshwar Tiwari, Operation Sindoor, India Pakistan Ceasefire
एयर स्टाफ के वाइस चीफ, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी. (IAF)
pic
मौ. जिशान
30 अगस्त 2025 (Updated: 30 अगस्त 2025, 05:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक के तीन महीने बाद इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने बड़ा दावा किया है. एयर स्टाफ के वाइस चीफ, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान को सीजफायर की टेबल पर लाने के लिए IAF को 50 से भी कम हथियार दागने पड़े.

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के नए फोटो और वीडियो दिखाते हुए यह दावा किया. यह ऑपरेशन पहलगाम हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सैन्य संघर्ष चला. 10 मई को दोनों देश सीजफायर पर राजी हो गए.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी डिफेंस समिट में एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा,

"ऑप्शंस की लिस्ट में से हमारे पास बड़ी संख्या में टारगेट थे. और आखिर में हम नौ तक पहुंच गए... हमारे लिए बड़ी बात ये थी कि 50 से भी कम हथियारों के साथ हम संघर्ष को खत्म करने के काबिल थे. इसलिए यही वो जरूरी पहलू है, जिसे मैं आपको समझाना चाहता हूं."

उन्होंने आगे कहा,

"युद्ध शुरू करना बहुत आसान है, लेकिन उसे खत्म करना उतना आसान नहीं है. और यह एक अहम सोच थी, जिसे ध्यान में रखना था, ताकि हमारी सेनाएं एक्टिव रहें, तैनात रहें और किसी भी संभावित स्थिति के लिए तैयार रहें."

उन्होंने इस सफलता का क्रेडिट भारत के 'इंटिग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम' (IACCS) को दिया, जो आक्रामक और रक्षात्मक, दोनों ही ऑपरेशन की रीढ़ था. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम ने भारत को शुरुआती झटकों को झेलने और 'कड़ा जवाब' देने के काबिल बनाया, जिससे पाकिस्तान तनाव कम करने के लिए राजी हो गया. एयर मार्शल तिवारी ने यह भी बताया कि नई दिल्ली से उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के तहत सभी फैसले लेने की पूरी आजादी दी गई थी. उन्होंने कहा कि इससे तेजी से फैसले लेने में मदद मिली.

लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर चार दिनों तक चले सटीक मिसाइल हमलों, ड्रोन घुसपैठ और आर्टिलरी की लड़ाई के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई की शाम से जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर मान गए थे. लेकिन भारत-पाकिस्तान की तरफ से औपचारिक सीजफायर के एलान से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस सीजफायर की जानकारी शेयर कर दी.

वीडियो: पाकिस्तानी सिंगर अली जफर ने किशोर कुमार से इंस्पायर्ड 'सैयारा' का कवर वर्जन गाया, भयंकर ट्रोल हो गए

Advertisement