The Lallantop
Advertisement

1 साल के अद्वैत को बचाने के लिए चाहिए 10 करोड़ का इंजेक्शन, आपकी छोटी सी मदद दे सकती है नई जिंदगी!

अद्वैत को Spinal Muscular Atrophy (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) नाम कीे एक दुर्लभ और खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी के चलते उसे एक इंजेक्शन लगना है जो 10 करोड़ रुपये का आएगा.

Advertisement
one year old adwait needs a 10 crore injection to treat Spinal Muscular Atrophy sma life threatening condition help him to raise funds
नन्हा अद्वैत
pic
लल्लनटॉप
1 अप्रैल 2025 (Published: 03:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक बच्चा जो अभी महज 1 साल 2 महीने का है, उसकी जिंदगी खतरे में है. उसके खेलने की उम्र में उसके माता-पिता लोगों से उसे बचाने की गुहार लगा रहे हैं. उनकी हर रात बस इसी उम्मीद में कटती है कि जल्द से जल्द पैसों का इंतजाम हो जाए और वे बच्चे का इलाज करा सकें. दुनिया में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनका इलाज बहुत मुश्किल से संभव है. आम इंसान इसका इलाज भी नहीं करवा सकता क्योंकि ये बहुत ही महंगा होता है. इसी तरह की बीमारी से 1 साल 2 महीने का बच्चा अद्वैत (Advait Fights SMA) भी पीड़ित है. 

इस मासूम को तो पता भी नहीं है कि उसे कितनी गंभीर बीमारी है. उसकी बीमारी का इलाज एक इंजेक्शन है जिसकी कीमत एक-दो लाख नहीं बल्कि पूरे 10 करोड़ रुपये है. फिलहाल अद्वैत, जिसे उसके माता-पिता प्यार से आदि बोलते हैं, ये वन-टाइम इंजेक्शन नहीं लगवा पा रहा. उसे हर दिन एक Risdiplam नाम की दवा दी जाती है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है.

दिल्ली स्थित साकेत के रहने वाले विवेक और उनकी पत्नी श्वेता को रोज अपने बेटे की जान बचाने की चिंता खाए जा रही है. उनके बेटे अद्वैत को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नाम की जानलेवा बीमारी है. बीते साल बच्चे में इसके लक्षण दिखाई दिए थे. बाद में गंगाराम अस्पताल में जांच करवाई गई तो डॉक्टर्स ने इसकी पुष्टि कर दी. इस बीमारी के चलते उसे एक इंजेक्शन लगना है जो 10 करोड़ रुपये का आएगा. फैमिली के लिए ये रकम बहुत ज्यादा है. इसके लिए परिवार ने आम लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

द लल्लनटॉप ने आदि की मां श्वेता शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि अब तक करीब 23 लाख रुपये इकठ्ठा किए जा चुके हैं. अभी 9 करोड़ 77 लाख रुपये की और जरूरत है. बच्चे को इंजेक्शन जल्द से जल्द लगे, इसके लिए लोगों की मदद की जरूरत है. अद्वैत को नई जिंदगी देने की जिम्मेदारी हर भारतवासी के कंधों पर है. जो जितनी चाहे, वो उतनी मदद कर सकता है ताकि प्यारा आदि भी हमारी और आपकी तरह इस दुनिया के सभी रंग देख सके.

अगर आप भी आदि की मदद करना चाहते हैं तो आप इस यूपीआई आईडी (supportadwait6@yesbankltd) पर जाकर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा इस लिंक के जरिए भी पेमेंट कर अद्वैत को बचाने में अपना सहयोग दे सकते हैं. आपकी एक छोटी सी मदद किसी को नई जिंदगी दे सकती है.

क्या है SMA बीमारी?

Spinal Muscular Atrophy (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) यानी SMA. ये बीमारी जेनेटिक होती है और किसी को जन्म से ही हो सकती है. इसमें शरीर की नसें ठीक से काम नहीं करती. मांसपेशियां कमजोर और छोटी हो जाती हैं. वैसे तो ये पूरे शरीर में फैल सकती है, लेकिन इसकी शुरुआत अक्सर शरीर के बीच वाले हिस्से से होती है, जैसे कंधे, कूल्हे और उनके बीच का हिस्सा. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिए खाना निगलना और यहां तक कि सांस लेना भी मुश्किल हो सकता है. जिन बच्चों को SMA होता है, वो खुद से बैठ तक नहीं पाते हैं.

SMA के कई टाइप होते हैं. किसी को किस तरह का SMA होता है, ये दो बातों पर निर्भर करता है-

- बीमारी के लक्षण कब दिखाई देना शुरू हुए

- हालत कितनी गंभीर है

इस बीमारी का इलाज Zolgensma नाम का एक इंजेक्शन है. ये दुनिया की सबसे महंगी दवाओं में शुमार है. बताया जाता है कि इसके एक ही डोज से काम हो जाता है. जिन बच्चों को यह इंजेक्शन दिया गया, उनमें इस बीमारी के और कोई लक्षण नहीं देखे गए. आदि को भी इसी इंजेक्शन की जरुरत है. जो लोग भी ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं, वो आदि के माता-पिता को सहयोग कर सकते हैं. 

वीडियो: कौन हैं PM Modi की नई निजी सचिव IFS Nidhi Tiwari?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement