The Lallantop
Advertisement

ओडिशा में दूसरी जाति में शादी पर परिवार के 40 लोगों का सिर मुंडवा दिया

उड़ीसा में एक अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय की महिला ने पास के गांव के एक अनुसूचित जाति (SC) के युवक से शादी कर ली थी. इसके बाद 'शुद्धिकरण’ के नाम पर परिवार के करीब 40 सदस्यों को सिर मुंडवाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Advertisement
odisha intercaste marriage family forced head shaving social boycott raigarh
ओडिशा में दूसरी जाति में शादी पर लड़की के परिवार का सामाजिक बहिष्कार. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
21 जून 2025 (Published: 10:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक महिला द्वारा दूसरी जाति में प्रेम विवाह किए जाने के बाद उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया. गांव वालों ने परिवार को समाज में दोबारा स्वीकार किए जाने के लिए कथित तौर पर ‘सामाजिक शुद्धिकरण’ का प्रस्ताव दिया. इसके तहत परिवार के करीब 40 सदस्यों को सिर मुंडवाने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रायगढ़ के बैगनगुड़ा गांव की है. जहां पर एक अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय की महिला ने पास के गांव के एक अनुसूचित जाति (SC) के युवक से शादी कर ली थी. इससे उनके परिवार से गांव के लोग नाराज़. पहले गांव के लोगों ने महिला के परिवार को समाज से बाहर करने का फैसला सुना दिया. कुछ दिन बाद पीड़ित परिवार के आग्रह पर गांव वालों ने उन्हें समाज में फिर शामिल करने पर सहमति जताई.

रिपोर्ट के मुताबिक गांव वालों ने शर्त रखी कि अगर वे जाति में वापस लौटना चाहते हैं. तो उन्हें स्थानीय देवता के सामने एक जानवर की बलि देनी होगी. इसके बाद मुंडन करवाना होगा, तब उन्हें समाज में दोबारा स्थान मिलेगा. समाज के निर्देश पर परिवार ने जानवर की बलि दी. इसके बाद परिवार के 40 लोगों ने खेत में बैठकर सामूहिक तौर पर अपना मुंडन कराया. तब जाकर उन्हें समाज में फिर से स्वीकारे जाने का आश्वासन मिला.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. मामले की जानकारी काशीपुर के BDO विजय सोय को लगते ही जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने जांच करवाई. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसके पहले साल की शुरुआत में ओडिशा के बारगढ़ जिले में एक व्यक्ति को अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया गया था. क्योंकि उसने दूसरी जाति की महिला से शादी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा सरकार की ओर से दूसरी जाति में विवाह को बढ़ावा देने के लिए एक योजना भी चलाई जाती है. इसके तहत ऐसे जोड़ों को ढाई लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है.

वीडियो: ओडिशा में समंदर किनारे Beach पर गैंगरेप, पुलिस ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement