The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha Balasore Student Suicide Case ABVP Leader Among Two Arrested

ओडिशा के सरकारी कॉलेज में छात्रा की सुसाइड मामले में ABVP नेता समेत दो गिरफ्तार

ABVP Leader Arrest In Odisha Student Suicide Case: गिरफ्तारी के बाद दोनों को बालासोर की AGDM अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिकाएं ठुकरा दीं और 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया है.

Advertisement
Odisha Balasore Student Suicide Case ABVP Leader Among Two Arrested
जुलाई में हुई थी घटना. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
अजय कुमार नाथ
font-size
Small
Medium
Large
4 अगस्त 2025 (Updated: 4 अगस्त 2025, 02:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के बालासोर में कॉलेज छात्रा के आत्मदाह के मामले में पुलिस ने ABVP के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को आपराधिक साजिश और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बीते दिनों बालासोर के सरकारी कॉलेज की छात्रा ने HOD पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कॉलेज परिसर में खुद को आग के हवाले कर दिया था. बाद में छात्रा की मौत हो गई. अब 23 दिनों बाद इस मामले में नई गिरफ्तारियां हुई हैं.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, ओडिशा क्राइम ब्रांच ने बीजेपी के स्टूडेंट विंग ABVP के नेता शुभ्रा संबित नायक और ज्योति प्रकाश बिस्वाल को रविवार 3 अगस्त की देर रात हिरासत में लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को बालासोर की AGDM अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिकाएं ठुकरा दीं और 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया. 

ABVP Student Arrest
गिरफ्तार किए गए ABVP के नेता शुभ्रा संबित नायक (लेफ्ट) और ज्योति प्रकाश बिस्वाल (राइट). (फोटो- इंडिया टुडे)

इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक जांच, डिजिटल प्रूफ और मौके पर मौजूद लोगों के बयानों के आधार पर घटना की कड़ियों को जोड़ना का प्रयास किया है. पुलिस का मानना है कि जब छात्रा ने खुद को आग लगाई तब ABVP नेता संदीप नायक और ज्योति प्रकाश बिस्वाल वहीं मौजूद थे. 

दिलचस्प बात यह है कि ज्योति प्रकाश ने पहले दावा किया था कि घटना के दौरान उसने लड़की को बचाने की कोशिश की थी. इस दौरान उसे भी चोटें आई थीं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. लेकिन अब पुलिस को शक है कि उसके द्वारा सुनाई गई स्टोरी भटकाने की कोशिश हो सकती है. अब तक इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 

आरोपी प्रिंसिपल दिलीप घोष और B.Ed के HOD समीर साहू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अधिकारियों ने और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया है. 

क्या है पूरा मामला?

घटना फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज की है. यहां पढ़ने वाली छात्रा ने 12 जुलाई को छात्रा ने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी. इलाज के दौरान 14 जुलाई की देर रात उसकी मौत हो गई. छात्रा का आरोप था कि B.Ed के HOD समीर साहू ने ‘अकैडमिक भविष्य को बर्बाद करने की धमकी’ देकर उसका यौन उत्पीड़न किया. जब उसने कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद उसने आत्मदाह कर लिया.

वीडियो: ओडिशा में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, पुलिस को जांच में क्या मिला?

Advertisement