The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha Armed men loot truck carrying 4000 kg explosives in Sundargarh Rourkela Maoists naxal suspected

नक्सली इलाके से 4000 किलो विस्फोटक ले जा रहा था ट्रक, हथियारबंद लोगों ने सारा लूट लिया

Explosive Truck Loot in Odisha: विस्फोटक से भरा ट्रक लूटने के बाद पुलिस CRPF ने तलाशी अभियान शुरू किया. जंगल और पहाड़ी इलाका होने की वजह से ऑपरेशन में कई दिक्कतें आईं और अंधेरा होने के बाद अभियान को रोकना पड़ा.

Advertisement
Odisha Truck Explosive Loot, Odisha Truck Loot, Odisha, Truck, Explosive, Loot
विस्फोटक से लदा ट्रक लूटने के बाद पुलिस और CRPF ने सर्च ऑपरेशन चलाया. (India Today)
pic
अजय कुमार नाथ
font-size
Small
Medium
Large
28 मई 2025 (Published: 12:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Odisha Sundargarh Explosive Loot: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में कुछ हथियारबंद लोगों ने विस्फोटक से भरा ट्रक लूट लिया. इस घटना के पीछे माओवादियों का हाथ होने का शक जताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. मंगलवार, 27 मई की सुबह लगभग 30 से 40 हथियारों से लैस लोगों ने एक ट्रक को रोक लिया. उन्होंने ट्रक में लदे करीब 4000 किलोग्राम (4 टन) से ज्यादा विस्फोटक को भी लूट लिया.

यह ट्रक बड़ागांव थाना क्षेत्र के इटमा के पास गोला-बारूद गोदाम से विस्फोटक लेकर लांगलकाटा पत्थर खदान जा रहा था. सुबह करीब 9 बजे ट्रक बलांग पुलिस की हद में आने वाले लांगलकाटा के पास पहुंचा तो कुछ हथियारबंद लोग ट्रक के सामने आ गए. उन्होंने ट्रक को रोका, ड्राइवर को बंधक बनाया और ट्रक को जबरन सारंडा के घने जंगलों की ओर मोड़ दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े अनुप मिश्रा ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रक बैंको पत्थर खदान की तरफ जा रहा था. घटना के कुछ समय बाद अपहरणकर्ताओं ने ट्रक ड्राइवर को छोड़ दिया. ड्राइवर सुरक्षित है. उसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. जंगल और पहाड़ी इलाका होने की वजह से ऑपरेशन में कई दिक्कतें आईं और अंधेरा होने के बाद अभियान को रोकना पड़ा.

यह घटना माओवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और लूटे गए विस्फोटकों की बरामदगी के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं.

सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला के पुलिस अधीक्षक (SP) नितेश वाधवानी ने बताया,

"अभी तक माओवादी शामिल होने के सीधे सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन कोई भी संभावना खारिज नहीं की गई है. जांच जारी है. कितनी मात्रा में विस्फोटक लूटा गया है, इसकी पक्की जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही दी जाएगी."

ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (DGP) वाई बी खुरानिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हम माओवादियों के संभावित तौर पर शामिल होने से इनकार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अपराध और विस्फोटकों की लूट की परिस्थितियों को देखते हुए हम इस घटना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं.

वीडियो: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले विजय शाह के मामले में SIT ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा?

Advertisement