The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Noida Girl Fingers Stuck in Park Bench Holes Fire Brigade Takes 6 Hours to Rescue

नोएडा: पार्क की बेंच में 7 साल की बच्ची की उंगली ऐसी फंसी, फायर ब्रिगेड को रेस्क्यू में लगे 6 घंटे

उंगलियों में फंसे हुए मेटल के टुकड़े के साथ बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों के पास इसका कोई इलाज नहीं था. इसके बाद फायर डिपार्टमेंट के लोग फिर से काम पर लग गए.

Advertisement
Noida Park Video
बच्ची को रेस्क्यू करने में 6 घंटे लगे. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
भूपेंद्र चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
21 मई 2025 (Published: 11:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक पार्क (Noida Park) में सात साल की एक बच्ची मुसीबत में फंस गई. पार्क की एक बेंच में उसकी उंगलियां फंस गईं. बच्ची को रेस्क्यू करने में फायर ब्रिगेड को छह घंटे का समय लगा. इस घटना का वीडियो वायरल है.

मामला नोएडा सेक्टर 53 का है. कंचनजंगा मार्केट के पीछे सेंट्रल पार्क में अंशिका नाम की एक बच्ची खेल रही थी. पार्क में मेटल का एक बेंच लगी थी जिसमें छेद बने थे. बच्ची ने खेलते-खेलते बेंच पर बने छेद में उंगलियां डाल दीं. दबाव पड़ने पर उंगलियां छेद में फंस गईं. पहले तो बच्ची ने खुद ही उंगलियां निकालने की कोशिश की. लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई. 

इस दौरान बच्ची को दर्द हुआ तो वो रोने लगी. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए. स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से कोशिश की, ताकि बच्ची की उंगलियां बाहर निकल जाएं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तो उन्होंने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पूरी सूझबूझ से बेंच की सीट को चारों ओर से काटा. और फिर उंगलियों में फंसी मेटल शीट के साथ उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों के पास ऐसे केस का इलाज उपलब्ध नहीं था. 

वीडियो देखें

इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम ने दोबारा काम शुरू किया. एक्सपर्ट्स की मदद ली गई. मॉडर्न टूल्स का इस्तेमाल किया गया. रेस्क्यू टीम ने धीरे-धीरे मेटल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा. करीब 6 घंटे की मेहनत के बाद बच्ची की उंगलियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सकुशल घर भेज दिया गया. वीडियो देखें-

ये भी पढ़ें: बारात देखने को मकान में लगी भीड़, वजन से अचानक गिरा छज्जा, 5 साल की बच्ची की मौत

इस दौरान एक और समस्या ये आई कि बच्ची की उंगलियों में धीरे-धीरे सूजन आ रही थी. इसके कारण रेस्क्यू में और भी ज्यादा परेशानी आई.

वीडियो: 9 महीने से प्रेगनेंसी का किया नाटक, सफदरजंग हॉस्पिटल से चुराई नवजात बच्ची

Advertisement