The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • NCP (SP) leader Eknath Khadse son-in-law Pranjwal Khewalkar booked for taking woman nude videos

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद पर FIR, महिला के न्यूड फोटो-वीडियो बनाने का आरोप

Pune Police ने NCP (SP) नेता Eknath Khadse के दामाद Pranjwal Khewalkar के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पहले, पुलिस ने खराडी इलाके में एक फ्लैट पर छापेमारी की. जिसके बाद चार पुरुषों और दो महिलाओं के साथ रोहित खेवलकर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से वो जेल में हैं.

Advertisement
 Pranjwal Khewalkar booked
प्रांजवाल खेवलकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
16 अगस्त 2025 (Published: 02:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने डॉ. प्रांजल खेवलकर के खिलाफ FIR दर्ज की है. प्रांजल महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) यानी NCP(SP) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद हैं. आरोप है कि उन्होंने एक महिला की सहमति के बिना अपने मोबाइल में उसके न्यूड वीडियो और तस्वीरें लीं.

शुक्रवार, 15 अगस्त को महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि रोहित खेवलकर ने 2022 और 2025 के बीच उसकी सहमति के बिना अलग-अलग जगहों पर उसकी न्यूड तस्वीरें और वीडियो लिए. रोहित ने कथित तौर पर ऐसा उनका गलत इस्तेमाल करने के मकसद से किया.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 (voyeurism या तांक-झांक) और IT एक्ट के प्रावधानों के तहत साइबर पुलिस स्टेशन में रोहित खेवलकर के खिलाफ एक नई FIR दर्ज की. रोहित खेवलकर की पत्नी रोहिणी खडसे NCP(SP) की महिला विंग की प्रमुख और एकनाथ खडसे की बेटी हैं.

इससे पहले, 27 जुलाई को खराडी इलाके में एक फ्लैट पर छापेमारी की गई. जिसके बाद चार पुरुषों और दो महिलाओं के साथ रोहित खेवलकर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से वो जेल में हैं. पुलिस ने दावा किया था कि वहां एक 'रेव पार्टी' चल रही थी.

पुलिस ने दावा किया कि कथित रेव पार्टी के दौरान मौके से 41 लाख 35 हजार 400 रुपये की कीमत के सामान बरामद किए गए. इनमें 2.7 ग्राम कोकीन और 70 ग्राम मारिजुआना होने का शक है. जबकि अन्य सामानों में दस सेल फोन, दो कारें, एक हुक्का पॉट, शराब और बीयर की बोतलें शामिल हैं.

उस मामले में खराडी पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट और सिगरेट और अन्य तंबाकू प्रोडक्ट के बैन (COPTA) से जुड़ी धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी. तब रोहित खेवलकर के वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री को ‘राजनीतिक’ कारणों से रखा था और उसके कब्जे से ड्रग्स बरामद की गई थी.

ये भी पढ़ें- 57 वर्षीय डॉक्टर गे सर्विस लेने होटल गया, युवक ने न्यूड तस्वीरें खींच लीं

बाद में, पुलिस ने कहा कि रोहित खेवलकर के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच की गई. इसमें पता चला कि पार्टियों के दौरान और बाद में महिलाओं के साथ उनके कथित अश्लील और आपत्तिजनक हरकतों के कई वीडियो सामने आए. मामले में महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने गहन जांच के लिए पुणे पुलिस को लेटर लिखा था.

इधर NCP(SP) के नेता एकनाथ खडसे ने पुणे पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. कहा कि उनके दामाद को गिरफ्तार करने के बाद साजिश के तहत निजी तस्वीरें लीक कर उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है.

वीडियो: संभल में अश्लील रील बनाने वाले लड़कियां गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement