The Lallantop
Advertisement

एक दिन में 1.82 करोड़ केसों का निपटारा, दूसरी लोक अदालत के आंकड़े सामने आए

साल की दूसरी लोक अदालत 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में (कुछ राज्यों को छोड़कर) आयोजित की गई. नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) का दावा है कि इस दौरान भारत के CJI संजीव खन्ना और बी.आर. गवई के नेतृत्व में लगभग 2 करोड़ 18 लाख मामलों की सुनवाई की गई और लगभग 1 करोड़ 82 लाख मामलों को निपटाया.

Advertisement
National Lok Adalat Settles
लोक अदालत में करोड़ो मामलों का निपटारा. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
संजय शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
13 मई 2025 (Published: 11:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देशभर में बीती 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई. दावा है कि इस दौरान लगभग 1 करोड़ 82 लाख मामले निपटाए गए. लोक अदालत की सहायता से लोग अपने भारी ट्रैफिक चालानों की राशि को कम या माफ करवा सकते हैं. इसके अलावा लोक अदालतों में अन्य सिविल मामलों की सुनवाई भी की जाती है. समय-समय पर इन अदालतों का आयोजन कराया जाता है. इससे पहले ये अदालत इसी साल 8 मार्च को लगाई गई थी.

इंडिया टुडे से जुड़े संजय शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, साल की दूसरी लोक अदालत 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में (कुछ राज्यों को छोड़कर) आयोजित की गई. नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) का दावा है कि इस दौरान भारत के CJI संजीव खन्ना  और बी.आर. गवई  के नेतृत्व में लगभग 2 करोड़ 18 लाख मामलों की सुनवाई की गई और लगभग 1 करोड़ 82 लाख मामलों को निपटाया.

बता दें कि CJI खन्ना NALSA के संरक्षक-प्रमुख और जस्टिस गवई इसके कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

जानकारी के मुताबिक इन मामलों के सेटलमेंट से 4648.51 करोड़ का सेटलमेंट अमाउंट जेनेरेट हुआ. अगर पिछली लोक अदालत से तुलना की जाए तो 8 मार्च को लोक अदालतों ने लगभग 1 करोड़ 57 लाख मामलों का निपटारा किया. इसमें 5,473 करोड़ रुपये का सेटलमेंट अमाउंट राजस्व वसूला गया था. 

इसे भी पढ़ें  - हजारों के चालान का पैसा कम कराने का बढ़िया मौका, लोक अदालत लग रही है, पहुंच जाइए

लोक अदालत में ट्रैफिक चालान के अलावा प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद, एक्सीडेंट सेटलमेंट, बिजली के बिल में माफी समेत कई सिविल मामले सुलझाए जाते हैं. इसमें वकील की फीस भरने से बचा जा सकता है. साथ ही चालान से जल्दी छुटकारा मिलता है.

इस बार की लोक अदालत में आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल,  पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्यों के मामले सुने गए. पुडुचेरी, लद्दाख और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में लंबित मामलों की भी सुनवाई हुई.

अगली लोक अदालतें 13 सितंबर और 13 दिसंबर को लगाई जाएंगी. अगर आप भी अपने भारी चालान से परेशान हैं तो अगली बार लोक अदालत का रुख कर सकते हैं.

वीडियो: गलती से बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान गए BSF जवान की गर्भवती पत्नी ने PM मोदी से क्या मांग लिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement