The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Narendra Modi on waqf board amendment act while inaugurating hissar airport

'कांग्रेस मुसलमान को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती...' पीएम मोदी ने वक्फ कानून पर और क्या कहा?

PM Narendra Modi ने हरियाणा में वक्फ कानून पर बोलते हुए कहा कि waqf board के जरिए भूमाफिया गरीब बेसहारा विधवा महिलाओं की जमीन लूट रहे थे. सैकड़ों विधवा महिलाओं ने इसे लेकर भारत सरकार को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद ये कानून आया.

Advertisement
narendra modi
नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है
pic
राघवेंद्र शुक्ला
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 12:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वक्फ बिल कानून (Waqf Amendment Act) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2013 में आनन-फानन में वक्फ संशोधन कानून लाकर कांग्रेस ने बाबा साहेब के संविधान की 'ऐसी-तैसी' कर दी थी. उन्होंने कहा कि ये बाबा साहेब का सबसे बड़ा अपमान था. मोदी ने 50 परसेंट टिकट मुसलमानों को देने की नसीहत भी कांग्रेस को दी. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के जरिए विधवा महिलाओं की जमीनों पर कब्जा किया गया. सैकड़ों मुस्लिम विधवा महिलाओं ने केंद्र को चिट्ठी लिखी, तब जाकर ये कानून आया.

'कांग्रेस की कुरीति का प्रमाण है वक्फ'

हरियाणा के हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून कांग्रेस की कुरीति का प्रमाण है. साल 2013 तक वक्फ का पुराना कानून चलता था. लेकिन वोटबैंक की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए इतने सालों से चल रहे वक्फ कानून में आनन-फानन में संशोधन कर दिया. ऐसा कर दिया कि बाबा साहेब के संविधान की परवाह भी नहीं की. उसे संविधान के ऊपर कर दिया. ये बाबा साहेब का सबसे बड़ा अपमान था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

कांग्रेस के लोगों ने कहा कि यह मुसलमानों के हित में था. मैं वोटबैंक के भूखे राजनेताओं से कहना चाहता हूं. अगर सच्चे अर्थ में आपके दिल में हमदर्दी है तो कांग्रेस पार्टी अपना अध्यक्ष मुसलमान को बनाए. 50 परसेंट टिकट मुसलमानों को दे. वो जीतकर आएंगे तो अपनी बात बताएंगे लेकिन ये नहीं करेंगे. कांग्रेस को ये नहीं करना है, लेकिन देश के नागरिकों के अधिकारों को छीनना और देना... यही कांग्रेस की असली सच्चाई है.

ये भी पढ़ेंः 'बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, तो दंगा क्यों?... ' मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी

पीएम मोदी ने आगे कहा,

पूरे देश में वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है. इस प्रॉपर्टी से गरीब बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना था. ईमानदारी से उपयोग होता तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंचर बनाकर जीने की जरूरत नहीं होती. वक्फ बोर्ड से पसमांदा मुस्लिम को कोई फायदा नहीं हुआ. ये भूमाफिया किसकी जमीन लूट रहे थे? ये दलित, पिछड़े, विधवा मुस्लिम महिलाओं की जमीन लूट रहे थे.

मोदी ने कहा कि सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी थी, तब जाकर ये कानून आया. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून आने के बाद से गरीबों से जो लूटा जा रहा है, वो बंद होने वाला है. पीएम ने वक्फ कानून के बहाने एक जिम्मेदारी भरा  काम करने की बात बताई. उन्होंने कहा कि वक्फ के नए कानून के तहत हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी आदिवासी की जमीन को या सपंत्ति को वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा. नए प्रावधानों से वक्फ की भी पवित्र भावना का सम्मान होगा. मुस्लिम समाज के गरीब पसमांदा परिवारों बच्चों महिलाओं को उनका हक भी मिलेगा.

वीडियो: बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, पलायन जारी, BJP ने क्या मांग की?

Advertisement