The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Narendra Modi hosted dinner party in honour of JD Vance and usha vance their three kids stole the show

पीएम मोदी ने डिनर तो जेडी वेंस के लिए रखा था, लेकिन सुर्खियां बटोर ले गए ये 3 बच्चे

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किया. सोमवार की रात PM Narendra Modi ने वेंस परिवार को डिनर पर आमंत्रित किया. इस दौरान वेंस के बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे.

Advertisement
JD Vance Narendra Modi
मोदी ने वेंस परिवार के लिए डिनर पार्टी आयोजित की थी (फोटो सोर्सः सोशल मीडिया)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
22 अप्रैल 2025 (Published: 08:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पर भारत के प्रधानमंत्री का घर है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) के सम्मान में यहीं पर डिनर पार्टी रखी थी. अपनी पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) और तीन बच्चों के साथ उपराष्ट्रपति जब वहां पहुंचे तो खुद मोदी उनकी अगवानी में खड़े थे. दो बड़े देशों के नेता जब ऐसे मिलते हैं तो उनके बीच काफी गंभीर मुद्दों पर चर्चा होती है. लोगों का ध्यान भी इसी पर होता है कि उनके बीच क्या बातचीत हुई. लेकिन मोदी की डिनर पार्टी में वेंस से ज्यादा उनके बच्चों ने अपनी मासूमियत से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के तीन बच्चे हैं. दो लड़के और एक लड़की. लड़कों का नाम इवान और विवेक है. बिटिया का नाम मीराबेल. सोमवार को जबसे तीनों के कदम भारत में पड़े हैं. सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक हर जगह वही छाए हैं.

JD Vance
वेंस परिवार ने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन भी किए (Social Media)

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर जब विमान से जेडी वेन्स के बाद उनके बच्चे बाहर आए तो उन्हें पारंपरिक भारतीय पोशाक में देख सब उन पर मोहित हो गए. वेंस के सबसे बड़े 8 साल के लड़के इवान और 5 साल के विवेक ने पजामा और कुर्ता पहना था. वहीं तीन साल की मीराबेल अनारकली सूट में नजर आईं. वेंस परिवार इस परिधान में दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर भी पहुंचा, जहां फैमिली फोटो भी खिंचाई गई.

JD Vance
पीएम आवास पर पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे जेडी वेंस

सोमवार की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंस के परिवार को डिनर का न्योता दिया था. पत्नी उषा और तीनों बच्चों के साथ जेडी वेंस 7 लोककल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ वेंस परिवार का स्वागत किया. इस दौरान मोदी को वेंस के बच्चों के साथ मस्ती करते देखा गया. मोदी ने इवान, विवेक और मीराबेल को एक-एक मोरपंख गिफ्ट में दिया. वेंस के बच्चों ने पीएम मोदी से बातचीत भी की. 

JD Vance
द्विपक्षीय वार्ता से पहले वेंस के बच्चों ने बटोरी सुर्खियां 

पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी एक्स पर साझा कीं. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘नई दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. मैंने अमेरिका की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद तेजी से हुई प्रगति की समीक्षा की.’ मोदी की आवभगत से वेंस भी खुश दिखाई दिए. उन्होंने एक्स पर लिखा,

प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी. वह एक महान नेता हैं और मेरे परिवार को लेकर अविश्वसनीय रूप से दयालु थे. मैं भारत के लोगों के साथ हमारी मित्रता और सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हूं.

JD Vance
मोदी और जेडी वेंस का परिवार (Source: Social Media)
मोदी-वेंस की द्विपक्षीय मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जेडी वेंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. पीएम मोदी ने फरवरी में वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा और प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप के साथ चर्चाओं को याद किया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के तमाम क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की.एनडीटीवी के अनुसार, ऊर्जा, रक्षा, सामरिक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में भारत और अमेरिका के प्रयासों पर भी मोदी और वेंस ने बातचीत की. मोदी ने वेंस के जरिए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं और कहा कि वह इस साल के आखिरी में उनकी भारत यात्रा का इंतजार कर रहे हैं. 

JD Vance
मोदी और वेंस में द्विपक्षीय वार्ता भी हुई (Photo: सोशल मीडिया से साभार)

बता दें कि जेडी वेंस की ये भारत यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब राष्ट्रपति ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर दुनिया भर में उथल-पुथल मची है. अमेरिका ने भारत पर भी 26 फीसदी टैरिफ लगाया है. हालांकि, ट्रंप ने फिलहाल टैरिफ को 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया है.

वीडियो: दुनियादारी: कैसे होगा अगले पोप का चुनाव? क्या है पोप का इतिहास?

Advertisement