The Lallantop
Advertisement

बच्चे स्कूल टाइम पर पहुंचकर भीग रहे थे, क्योंकि मास्टर साहब अक्सर 'अपने' टाइम पर आते हैं

West Bengal: स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्टूडेंट समय पर स्कूल आए थे. लेकिन स्कूल के टीचर नहीं आए. उसी वक्त बारिश शुरू हो गई. चूंकि, स्कूल का गेट बंद था. इसलिए बच्चों को मजबूरी में भीगना पड़ा.

Advertisement
Murshidabad teacher not coming school on time children are getting drenched in the rain outside
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
16 जुलाई 2025 (Published: 02:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्कूल के गेट पर ताला जड़ा है. बच्चे स्कूल के बाहर बारिश में भीग रहे हैं. मास्टर साहब संभवत: कहीं किसी जरूरी काम में फंस गए होंगे. या तैरकर नदी पार कर रहे होंगे. ठीक उसी तरह जिस तरह इन दिनों कई बच्चों को करना पड़ता है. अब बारिश का मौसम भी है. तो भला किसका मन नहीं करता है चाय-पकौड़ी खाने का. तो संभव है मास्टर साहब भी घर पर यही कर रहे हों.

संभावनाएं तो कई हो सकती है टीचर के वक्त पर न पहुंचने की. लेकिन वास्तविकता पर आते हैं. 

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का है. शमशेरगंज प्रखंड के जॉयकृष्णपुर प्राथमिक विद्यालय का गेट मंगलवार, 15 जुलाई की सुबह बंद मिला. गेट पर ताला जड़ा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक कथित तौर पर समय पर नहीं आए. जबकि, स्टूडेंट समय पर आए थे. लेकिन उसी वक्त बारिश शुरू हो गई. चूंकि, स्कूल का गेट बंद था. इसलिए बच्चों को मजबूरी में बारिश में भीगना पड़ा. 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ स्टूडेंट छाता लेकर सड़क पर खड़े है, तो कुछ ने आस-पास के मकानों के छज्जों के नीचे शरण ले रखी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति लगभग हर दूसरे दिन देखने को मिलती है. हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल फजलुर हक ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें: गद्दा बिछाकर क्लास में सो रही थी टीचर, बच्चे कर रहे थे पंखा, DM ने कहा अब आराम ही करिए!

ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें मास्टर साहब क्लास में सोते नजर आए थे. मामला महाराष्ट्र के जालना जिले का था. वीडियो में दिखने वाले शख्स की पहचान वीके मुंडे के तौर पर हुई. जो जिला परिषद मराठी-माध्यम स्कूल में शिक्षक हैं. 

वायरल वीडियो में वीके मुंडे क्लास के अंदर टेबल पर पैर रखकर गहरी नींद में सोते हुए नजर आए. जबकि कई छात्र सामने बैठकर चुपचाप पढ़ाई कर रहे थे. मामला सामने आने पर क्षेत्रीय अधिकारी ने मामले की जांच शुरू की.

वीडियो: बिहार में वी़डियो कॉल के जरिए टीचरों का निरीक्षण

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement