The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai woman rape in train washroom gorakhpur express police investigation had physical relations with boyfriend

ट्रेन के 'वॉशरूम में युवती से रेप' का दावा, लेकिन केस नहीं किया, CCTV में पकड़ा गया झूठ

Train Rape Case: पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने बताया कि वो Prayagraj से Mumbai जाने के लिए Gorakhpur Express के जनरल कोच में सफर कर रही थी. महिला का आरोप था कि एक शख्स ने ट्रेन के वॉशरूम में उसके साथ रेप किया.

Advertisement
train rape, rape in train
महिला ने आरोप लगाया था कि ट्रेन में उसके साथ बलात्कार किया गया. (Indian Railway)
pic
मौ. जिशान
6 अगस्त 2025 (Published: 10:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ चलती ट्रेन में रेप हुआ है. हालांकि, महिला ने इसकी आधिकारिक शिकायत नहीं की थी. लेकिन पुलिस ने खुद से ही मामला दर्ज कर लिया था. उसने जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला. अब केस बंद करने की नौबत आ गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जुलाई को दादर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को एक सरकारी अस्पताल से सूचना मिली कि एक 30 साल की महिला को प्राइवेट पार्ट्स में चोट के कारण भर्ती किया गया है.

पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने बताया कि वो प्रयागराज से मुंबई जाने के लिए गोरखपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रही थी. उसने कहा कि जब वो ट्रेन के वॉशरूम में थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति अंदर घुसा और दरवाजा बंद करके उसके साथ ‘रेप’ किया.

महिला ने आगे बताया कि वो इस मामले में लिखित शिकायत नहीं करना चाहती है क्योंकि इससे उसकी बदनामी होगी. पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की और एक NGO के सदस्यों को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया.

इसके बावजूद जब महिला शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने खुद ही FIR दर्ज कर जांच शुरू की. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की अलग टीमों ने महिला की बताई सभी लोकेशन की जांच की और स्टेशनों के CCTV फुटेज खंगाले. लेकिन जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि जिस अज्ञात व्यक्ति पर महिला ने रेप का आरोप लगाया वो असल में उसका बॉयफ्रेंड है. महिला उसके साथ मुंबई आई थी और दोनों ने 12 जुलाई को एक गेस्ट हाउस में कमरा लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दोनों ने ट्रेन में आपसी सहमति से संबंध बनाए. इसी दौरान महिला को चोटें आईं और वो अस्पताल पहुंची. पुलिस के मुताबिक, उसने अपने बॉयफ्रेंड की पहचान छिपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी.

इलाज के बाद महिला अपने घर लौट गई. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद शिकायत को झूठा मानने से पहले महिला से बात की गई थी. अब GRP इस मामले को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है.

वीडियो: बुर्के वाली महिला का यौन शोषण, पुलिस ने एनकाउंटर कर आरोपी को पकड़ा

Advertisement