The Lallantop
Advertisement

'सबक सिखाऊंगा...', शरद पवार के विधायक पोते ने SI को दी धमकी, केस दर्ज

Maharashtra: सोशल मीडिया पर NCP (SP) विधायक और Sharad Pawar के पोते रोहित पवार का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में रोहित एक सब-इंस्पेक्टर पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Mumbai Police Case filed against ncp sp mla rohit pawar for shouting at cop SI
मुंबई पुलिस ने रोहित पवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
21 जुलाई 2025 (Published: 11:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र विधानसभा में NCP (SP) और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. जिसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. NCP (SP) विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार (Rohit Pawar) जब पार्टी कार्यकर्ता से मिलने थाने पहुंचे, तो उनकी एक सब-इंस्पेक्टर (SI) से बहस हो गई. अब मुंबई पुलिस ने रोहित पवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की.

क्या है पूरा मामला?

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में रोहित पवार, एक सब-इंस्पेक्टर पर मराठी में चिल्लाते हुए कह रहे हैं, 

अपनी आवाज कम रखो, अपनी आवाज कम रखो. अगर तुमने हाथ उठाया, तो मैं तुम्हें सबक सिखाऊंगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधानसभा में हुई झड़प के दौरान NCP (SP) कार्यकर्ता नितिन देशमुख को हिरासत में लिया गया था. जब नितिन देशमुख के बारे में साफ जानकारी नहीं मिली, तो रोहित पवार अपने समर्थकों के साथ साउथ मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन पहुंचे. 

इस दौरान पवार और एक सब इंस्पेक्टर के बीच तीखी बहस हुई, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में पवार काफी नाराज नजर आ रहे थे. तनाव बढ़ता देख सीनियर पुलिस अधिकारियों को बीच में आना पड़ा. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें: 'असली NCP' शरद पवार की या अजित पवार की? आगे का खेल दिमाग और घुमा देगा

अजित पवार ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिन्होंने अपने भतीजे रोहित पवार के रवैये पर नाराजगी जताई है. वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 

कई लोग और यहां तक कि पत्रकार भी कह रहे हैं कि वे खुद को बहुत ज्यादा चालाक समझने लगे हैं और खुद को कानून से ऊपर समझते हैं. जब कुछ जनप्रतिनिधि गलत व्यवहार करते हैं, तो सभी पर दोष मढ़ दिया जाता है.

अजित पवार ने आगे कहा कि नेताओं को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान और कानून को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के इस तरह के रवैये से सभी जनप्रतिनिधियों की छवि खराब होती है. 

वीडियो: जिस रोहित पवार को देवेंद्र फडणवीस ने बारामती का पार्सल बुलाया वो चुनाव जीते या नहीं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement