The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai Kolkata IndiGo Flight Assault Video Victim Missing accused no fly list

इंडिगो फ्लाइट 'थप्पड़कांड' का पीड़ित लापता, एयरलाइन ने चांटा मारने वाले आरोपी पर लगाया बैन

Mumbai-Kolkata IndiGo Flight Video: पीड़ित के परिवार का कहना है कि वीडियो देखने के बाद वो तुरंत एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन वे नहीं दिखे. उनका आरोप है कि इंडिगो एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन ने उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Mumbai-Kolkata IndiGo Flight Assault Video
मुंबई-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में मारपीट की ये घटना हुई. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
2 अगस्त 2025 (Published: 11:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री को थप्पड़ मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित हुसैन अहमद मजूमदार के परिवार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हुसैन लापता हो गए हैं. वहीं, इंडिगो ने आरोपी यात्री के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने आरोपी यात्री को इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में सफर करने से निलंबित कर दिया है.

परिवार का कहना है कि हुसैन को थप्पड़ मारने का वीडियो देखने के बाद वो तुरंत एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन हुसैन वहां नहीं मिले. परिवार का आरोप है कि इंडिगो और एयरपोर्ट प्रशासन ने उन्हें हुसैन के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी है. हुसैन के चाचा का आरोप है कि एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. परिवार ने दावा किया कि उन्होंने इंडिगो अधिकारियों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E138 में यह घटना हुई. 32 साल के पीड़ित हुसैन अहमद मजूमदार असम के कछार जिले के लाथिमारा गांव के रहने वाले हैं. हुसैन के पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार कैंसर से पीड़ित हैं. हुसैन अहमद मजूमदार के चाचा ने आजतक से जुड़े दिलीप सिंह को बताया,

“मुंबई से कोलकाता होकर सिलचर आने वाला था मेरा भतीजा हुसैन अहमद मजूमदार... उसे रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट गए... सारे पैसेंजर्स निकल गए, लेकिन हुसैन अहमद मजूमदार नहीं मिला... एयरपोर्ट पर पूछताछ की तो उन लोगों ने कहा कि ईमेल कर रहा हूं, 2 घंटे बाद पूछना... फिर वो लोग रो-रोकर घर आ गए.”

हुसैन अहमद मजूमदार मुंबई के एक होटल में काम करते हैं और बीते सात सालों से वहीं रह रहे हैं. हुसैन ने मुंबई से निकलने से पहले भी परिवार वालों को एक अन्य नंबर से फोन किया था. तब उन्होंने बताया था कि उनका फोन खो गया है और वो घर पहुंचकर नया फोन खरीदेंगे.

परिवार की तरफ से काचीगुड़ा थाने में एक मामला भी दर्ज कराया गया है. परिवार ने मांग की है कि किसी भी हालत में इंडिगो उनके घर के सदस्य को वापस करे. वहीं, असम पुलिस का कहना है कि वो कोलकाता पुलिस के संपर्क में है. कछार जिले के SSP नुमल महत्ता ने कहा कि पुलिस हुसैन की तलाश कर रही है और उनके परिवार के संपर्क में है.

आरोपी का क्या हुआ?

कोलकाता में फ्लाइट के उतरने के बाद आरोपी को एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया था. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने आगे की जांच के लिए उसे हिरासत में लिया था. वहीं, बिधाननगर पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि आरोपी यात्री को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया.

वीडियो में क्या दिखा?

दरअसल, फ्लाइट में हुसैन को पैनिक अटैक आया था. वीडियो में दो केबिन क्रू मेंबर्स पीड़ित की मदद करते और उसे विमान से बाहर निकलने में मदद करते नजर आ रहे हैं. इसी वक्त किनारे की सीट पर बैठे एक यात्री ने अचानक उसे जोर से थप्पड़ मार दिया. इस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा,

"सर, कृपया ऐसा न करें."

वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति ने भी विरोध करते हुए कहा,

"तुमने उसे क्यों मारा?"

इस पर थप्पड़ मारने वाले शख्स ने जवाब दिया,

"उसकी वजह से हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है."

विमान में बैठे एक अन्य पैसेंजर ने कहा,

"हां, हम सभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसे मारेंगे."

शख्स ने फिर क्रू से उस व्यक्ति के लिए पानी लाने को कहा. वो बोले,

"उसे पैनिक अटैक आया है. कृपया उसके लिए पानी ले आएं."

विमान के उतरने के बाद, इस घटना की शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी से की गई. वहीं, अब इंडिगो ने आरोपी यात्री को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाल दिया है, यानी उसे इंडिगो की फ्लाइट में बैठने से बैन कर दिया गया है.

वीडियो: इंडिगो फ्लाइट में शख्स ने यात्री को मारा थप्पड़, लोग गुस्साए, तो एक्शन हो गया

Advertisement