The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai bomb blast threat man was arrested from Noida police

'मुंबई में 400 किलो RDX लेकर घुसे, 34 धमाके होंगे', ये मैसेज भेजने वाला ज्योतिषी नोएडा से अरेस्ट

अश्विनी कुमार ने मुंबई पुलिस को मैसेज करके दावा किया था कि शहर की 34 गाड़ियों में मानव बम लगाए गए हैं और धमाके के बाद पूरी मुंबई हिल जाएगी. अब बताया है कि उसने ऐसा क्यों किया.

Advertisement
Mumbai bomb blast threat man was arrested from Noida police
आरोपी की पहचान अश्विनी कुमार (51) के तौर पर हुई है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
6 सितंबर 2025 (Updated: 6 सितंबर 2025, 02:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक शख्स को मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक दिन पहले, मुंबई पुलिस को मैसेज करके उसने दावा किया था कि शहर की 34 गाड़ियों में मानव बम लगाए गए हैं और धमाके के बाद पूरी मुंबई हिल जाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए यह मैसेज भेजा था.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान अश्विनी कुमार (51) के तौर पर हुई है, जो बिहार का रहने वाला है और पिछले पांच सालों से नोएडा के थाना सेक्टर 113 इलाके में रहता है. आरोपी पेशे से ज्योतिषी है. 5 सितंबर को उसने वॉट्सएप के जरिए मुंबई पुलिस को मैसेज भेजा था कि ‘लश्कर-ए-जिहाद’ के 14 आतंकी मुंबई शहर घुस आए हैं और वे 400 किलो RDX विस्फोटक, 34 गाड़ियों में लगाकर बड़ा ब्लास्ट करने की योजना बना रहे हैं.

इस धमकी में यह भी कहा गया था कि इस विस्फोट में करीब एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है. मुंबई पुलिस को इस धमकी की सूचना मिली तो उन्होंने आरोपी की लोकेशन निकाली और तुरंत नोएडा पुलिस से संपर्क किया. तत्परता से काम करते हुए नोएडा पुलिस ने लोकेशन पर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है और उसे नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 28 साल पहले जब एक के बाद एक धमाके से दहली थी मुंबई, जानिए कब, क्या हुआ?

बम की धमकी के पीछे दोस्त से विवाद

अश्विनी के खिलाफ दर्ज FIR के मुताबिक, उसने अपने दोस्त फिरोज को फंसाने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा था. उसने बताया कि 2023 में, पटना के फुलवारी शरीफ में फिरोज ने उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और तीन महीने जेल में बिताने पड़े. इसका बदला लेने के लिए, अश्विनी ने फिरोज के नाम से मुंबई में एक धमकी भरा वॉट्सएप मैसेज भेजा.

अश्विनी के कब्जे से सात मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, छह मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल, दो डिजिटल कार्ड और चार सिम कार्ड होल्डर बरामद किए गए हैं.

वीडियो: मुंबई ब्लास्ट के आरोपी हाईकोर्ट से बरी होने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Advertisement