लापरवाही के साथ तेज गति में चल रही थी SDM की गाड़ी, लोगों ने रोका और क्लास लगा दी
मामला मध्य प्रदेश के Gwalior का है. बताया जा रहा है कि जिन दो व्यक्तियों ने SDM की गाड़ी रोकी, वो पेशे से वकील हैं. उन्होंने जब देखा कि गाड़ी में SDM नहीं हैं, इसके बावजूद उसका सायरन बजाया जा रहा है

SDM लिखे हुए बोर्ड और सायरन की तेज आवाज के साथ एक गाड़ी सड़क पर तेज गति से भाग रही थी. ड्राइवर काफी जल्दबाजी में रहा होगा, तभी तो वो गाड़ी को ऐसे भगा रहा था कि अब न तब कोई दुर्घटना हो जाए. कार से जा रहे, दो व्यक्तियों ने SDM की गाड़ी रुकवाई और पूछा कि इतनी लापरवाही से गाड़ी क्यों चलाई जा रही है. इस पर ड्राइवर ने जवाब दिया कि उसे ‘मैडम’ को लेने जाना है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. बताया जा रहा है कि जिन दो व्यक्तियों ने SDM की गाड़ी रुकवाई, वो पेशे से वकील हैं. उन्होंने जब देखा कि गाड़ी में SDM नहीं हैं, इसके बावजूद उसका सायरन बजाया जा रहा है, तो उन्होंने इस पर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई. ड्राइवर के बगल में एक पुलिसवाला भी बैठा हुआ था. उससे भी सवाल पूछे गए कि आखिर उसकी उपस्थिति में ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी कैसे चला पाया, दोनों व्यक्ति ने पुलिसवाले से पूछा कि उसने ड्राइवर को ऐसा करने से रोका क्यों नहीं.
ड्राइवर और पुलिसवाले में से कोई भी सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाया. दोनों बगले झांकने लगें, तो उनसे SDM का नंबर मांगा गया. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें नंबर नहीं पता. वीडियो देखें-
यूजर्स ने लिखे दिलचस्प कॉमेंट्ससोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, तो यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने वकीलों की प्रशंसा की, तो कुछ ने ड्राइवर और पुलिसवाले पर व्यंग्य कसा.

नमन नाम के यूजर ने लिखा,
इतनी स्पीड से काश ये क्राइम सीन पर पहुंचते.

एक यूजर ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि ड्राइवर और पुलिसवाले में से किसी ने भी सिल्ट बेल्ट नहीं लगाया था. अभिषेक नाम के यूजर ने तो SDM को सस्पेंड करने की मांग कर दी.

सपना नाम की यूजर ने लिखा,
परिस्थिति के मुताबिक वाहन चालक गाड़ी भगाता है. कभी-कभी अधिकारी जल्दी बुलाते हैं, जिससे हूटर बजाना पड़ता है. लेकिन गाड़ी को अंधाधुंध कैसे भी नहीं चलाना चाहिए.

मामले को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो: बिहार पुलिस की कपल से बद्तमीजी का वीडियो वायरल, महिला पुलिस रही नदारद