रिश्ते में रुकावट बन रहा था 10 साल का बच्चा, मां ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला
वाराणसी की इस घटना में आरोपी मां ने खुद जुर्म कुबूल किया है. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर यूपी पुलिस उन्हें घटनास्थल पर ले गई. इसी दौरान फैजान ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में फैजान को भी गोली लग गई

वाराणसी के रामनगर में एक 10 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे को मौत के घट उतार दिया. वजह इतनी थी कि 10 साल का वो बच्चा उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था.
बच्चा गायब था तो रिपोर्ट दर्ज कराई गईआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक 10 साल का सूरज 12 अगस्त की सुबह से लापता था. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी देर तक ढूंढने के बाद भी घरवालों को सूरज का कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार रामनगर थाने में परिजनों ने सूरज की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने अपनी तलाश शुरू की.
जांच में सामने आया चौंकाने वाला सचजांच में पुलिस को कुछ ऐसे सुराग मिले जिससे जांच की सुई सूरज की मां की तरफ घूमी. पड़ोसियों और आसापास पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मां का किसी फैजान नाम के युवक के साथ संबंध है. पहले पुलिस ने शक के आधार पर मां और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया. पहले तो दोनों बात को घुमाते रहे. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों टूट गए.
रिश्ते में रुकावट बन रहा था, इसलिए मार दियापूछताछ के दौरान फैजान और बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा उनके रिश्ते में रुकावट बन रहा था. लिहाजा दोनों ने मिलकर उस मारने का प्लान बनाया. फैजान ने बताया पहले वो मासूम को एक सुनसान जगह पर ले गया और मौत के घाट उतार दिया.
क्राइम सीन पर पिस्टल छीनकर भागाफैजान ने जब जुर्म कबूल कर लिया तो पुलिस ने उसे शव के बारे में पूछा. इसके बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस उन्हें घटनास्थल पर ले गई. इसी दौरान फैजान ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जिसमें एक गोली फैजान के पैर में लगी. घायल फैजान को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वाराणसी पुलिस ने क्या बताया?इस मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया
10 साल के सूरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार को रामनगर थाने में दर्ज कराई गई थी. जांच के दौरान पता चला कि उसकी मां के अवैध संबंध एक युवक फैजान से थे. पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की. फैजान ने बताया कि बच्चा उनके बीच की ‘बाधा’ था, इसलिए उसने हत्या कर दी. घटनास्थल पर ले जाते समय आरोपी ने पुलिस से पिस्टल छीनने की कोशिश की और फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है.
वाराणसी पुलिस ने आरोपी महिला और फैजान के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और पुलिस पर जानलेवा हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फैजान के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर उसे भी जेल भेज दिया जाएगा.
वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला