The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • mohammad yunus criticized Narendra modi over sheltering sheikh hasina

शेख हसीना को लेकर पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगा गए मोहम्मद यूनुस, बोले- 'पता है उन्होंने क्या कहा...'

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना को लेकर कहा कि वह भारत में ऐसे बयान देती हैं कि बांग्लादेश में गुस्सा भड़क जाता है. इस बारे में उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात की थी.

Advertisement
Mohammad Yunus on sheikh hasina
यूनुस ने कहा कि हसीना अपने बयानों से बांग्लादेश के लोगों में गुस्सा भर रही हैं (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
11 जून 2025 (Published: 09:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के बारे में बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है. 11 जून को एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद यूनुस ने कहा शेख हसीना भारत में बैठकर बांग्लादेश के लोगों में गुस्सा भर रही हैं. पड़ोसी देश से वो ऐसे बयान दे रही हैं कि जिनसे पूरे बांग्लादेश में ‘आक्रोश’ फैल जाता है. आगे यूनुस ने दावा किया कि उन्होंने इस बारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी कि वह शेख हसीना को ऐसे बयान देने से रोकें. लेकिन भारतीय पीएम ने इसे ‘सोशल मीडिया की समस्या’ बताकर टाल दिया था. 

मोहम्मद यूनुस ने कहा कि ये ‘विस्फोटक’ समस्या है और इसे सिर्फ ‘सोशल मीडिया’ कहकर नहीं छोड़ा जा सकता.

पीएम मोदी पर मोहम्मद यूनुस का बड़ा आरोप

मोहम्मद यूनुस लंदन में ब्रिटिश थिंक टैंक ‘चैथम हाउस’ के एक प्रोग्राम में बांग्लादेश के हालात को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान उनके सामने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का सवाल आया. यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश के लोगों में पहले से गुस्सा था. फिर 5 अगस्त 2024 को (शेख हसीना) सरकार ‘गायब’ हो गई. बांग्लादेश सरकार के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि शेख हसीना के जाने से बांग्लादेश के लोगों में सरकार को लेकर जो गुस्सा था, वह सारा भारत में ट्रांसफर हो गया. 

यूनुस ने कहा,

जब मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिला तो मैंने बस इतना कहा कि आप शेख हसीना की मेजबानी करना चाहते हैं तो बेशक करें. मैं आपको वह नीति छोड़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, लेकिन आप हमारी मदद करें. आप ये सुनिश्चित करें कि हसीना बांग्लादेश के लोगों से वैसे बात न करें, जैसा वह कर रही हैं. वह (शेख हसीना) इस तरह से बात करती हैं कि पूरा बांग्लादेश गुस्सा हो जाता है. अब वह हमारे अंदर इतना ज्यादा गुस्सा क्यों भर रही हैं?

इसके बाद यूनुस ने कहा, 

इस पर मोदी ने क्या जवाब दिया, मैं बताता हूं. उन्होंने कहा कि ‘ये सोशल मीडिया है. हम इसे कंट्रोल नहीं कर सकते.’ अब इस पर आप क्या कह सकते हैं? यहां हालात विस्फोटक हैं और आप ये कहकर इससे पीछा नहीं छुड़ा सकते कि ये सोशल मीडिया है.

बता दें कि 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों और हिंसा के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह एक विशेष हेलीकॉप्टर से ढाका छोड़कर भारत आ गई थीं. हसीना के जाने के बाद सेना ने देश में एक अंतरिम सरकार के गठन का एलान किया. 8 अगस्त 2024 को नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने इस अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली.

वीडियो: राजा के भाई ने मेघालय सरकार से मागी मांफी, कहा- सोनम ने सात परिवार बर्बाद कर दिये

Advertisement