The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • mla pallavi patel condemns anupriya patel husband and up cabinet minister ashish patel

पल्लवी पटेल ने बहन अनुप्रिया पटेल के पति आशीष के लिए 'दलाली' जैसा शब्द कह डाला

पल्लवी पटेल ने ही यूपी सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इस विभाग का जिम्मा आशीष पटेल के हाथों में है. आशीष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है. साथ ही पल्लवी को ‘धरना मास्टर’ बताया था.

Advertisement
mla pallavi patel on up cabinet minister ashish patel
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल के आरोपों पर क्या कहा?(तस्वीर:सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
2 जनवरी 2025 (Published: 11:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के आरोपों के बाद समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने आशीष पटेल के लिए 'दलाली' और ‘छोटी सोच वाला व्यक्ति’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. पल्लवी ने BJP के साथ जाने के सवाल पर बोला कि वो अपनी पार्टी में खुश हैं.

'ऐसी छोटी सोच वालों की क्या बात की जाए'

विधायक पल्लवी पटेल ने हाल में यूपी सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इस विभाग का जिम्मा आशीष पटेल के हाथों में है. आशीष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है. साथ ही पल्लवी को ‘धरना मास्टर’ बताया था.

अब पल्लवी पटेल ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आशीष के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा,

“जिन लोगों को बड़ी आसानी से मुफ्त में दलाली करके बहुत अहम पद मिल जाते हैं न, उनको लोगों को धरने प्रदर्शन, लाठियों की चोट और जेलों का संघर्ष सब उपहास दिखता है. तो ऐसे छोटी सोच वाले लोगों की क्या बात की जाए.”

पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्होंने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर उन्हें इस घोटाले के बारे में विस्तार से बताया है. सपा विधायक ने कहा,

“जिस तरह से हमारी बातों को ध्यान से सुना है, उससे लग रहा है कि जल्द ही न्याय मिलेगा.”

वहीं एक विभाग से ‘मॉनिटर’ होने के आरोप पर पल्लवी ने कहा कि वो कहीं से मॉनिटर नहीं हो रही हैं.

उन्होंने कहा,

“मैं कहीं से मॉनिटर नहीं हो रही हूं. मैं तो कहती हूं कि भाजपा सरकार में हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं. मेरे पास कुछ सूचनाएं आईं, मैंने केवल वह जनता के सामने रखीं.”

यह भी पढ़ें:योगी सरकार में बवाल? पहले मंत्री आशीष पटेल ने STF पर गंभीर आरोप लगाया, अब अनुप्रिया पटेल ने घेर लिया

क्या बीजेपी में शामिल होंगी?

पल्लवी पटेल से जब सवाल किया गया कि उनके बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाएं चल रही हैं. तो उन्होंने इन बातों को सिरे से नकार दिया. पल्लवी ने कहा,

“मैं अखिलेश यादव के विपक्ष में बहुत खुश हूं, मुझे बीजेपी में जाने का कोई शौक नहीं है.”

लेकिन इस मुद्दे पर अखिलेश क्यों साथ नहीं आए? इसके जवाब में उन्होंने कहा,

“हमारी सहमति मुद्दों पर थी. हम 2022 में साथ आएं. तब जातिवार जनगणना हमारा मुद्दा था. हम हर मुद्दे में अखिलेश के साथ हैं. अब इस मुद्दे पर अखिलेश सामने क्यों नहीं हैं इसका जवाब वह खुद ही दे सकते हैं.”

अनुप्रिया के बयान पर पल्लवी बोलीं कि यह साफ-साफ सरकारी पैसे की चोरी है और कोई षड्यंत्र नहीं है. उन्होंने कहा, “मेरी पॉलिटिकल मुद्दों पर अनुप्रिया से बातचीत नहीं होती है. अभी दूरियां थोड़ी ज्यादा है लेकिन मैं नहीं समझ पा रही है कि वह यहां क्यों आई हैं."

पल्लवी ने कहा कि जिस घोटाले को लेकर इतनी बड़ी चर्चा हो रही है, कहीं ना कहीं उसकी सच्चाई अनुप्रिया तक भी पहुंची है.

बताते चलें कि पल्लवी पटेल ‘अपना दल (कमेरावादी)’ की अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2009 में पिता सोनेलाल पटेल की मौत के बाद राजनीति में कदम रखा. पल्लवी की मां कृष्णा पटेल पार्टी की अध्यक्ष बनीं और बड़ी बहन अनुप्रिया पटेल को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिली. साल 2014 में कृष्णा पटेल ने पल्लवी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया. लेकिन अनुप्रिया ने इसका विरोध किया. मामला चुनाव आयोग पहुंचा और साल 2016 में पार्टी दो हिस्सों में बंट गई. अपना दल (सोनेलाल) और अपना दल (कमेरावादी).  

अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया और वे लगातार तीन बार से मिर्जापुर से सांसद हैं. वहीं, पल्लवी पटेल ने साल 2022 में सपा की तरफ से कौशांबी की सिराथु विधानसभा में पर्चा भरा था. उनके सामने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य थे. पल्लवी ने केशव को 7337 वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीता.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कल पूरा बिहार क्यों बंद है? आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने क्या बताया?

Advertisement