UP के मिर्जापुर में इंस्पेक्टर बिना पैसे दिए ही दुकान से ले गए चश्मा, वीडियो आया तो पुलिस ने दी सफाई
मिर्ज़ापुर जिले में एक इंस्पेक्टर पर बिना पैसे दिए चश्मा ले जाने का आरोप लगा है. दुकानदार ने बताया कि पैसे मांगने पर इंस्पेक्टर को गुस्सा आ गया. और बिना पैसे दिए चश्मा लेकर चले गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया. इसके कुछ देर बाद पुलिस ने बताया कि पैसे दिए गए थे, और जो दावा दुकानदार ने किया है, वो सही नहीं है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक इंस्पेक्टर पर बिना पैसे दिए दुकान से चश्मा ले जाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि उन्होंने दुकान पर चश्मा रिपेयर कराया. उसके बाद बिना पैसे दिए दुकान से चले गए. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले पर पुलिस का भी बयान आया है और उसकी तरफ से दावे का खंडन किया गया है.
इंडिया टुडे से जुड़े सुरेश कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक मामला मिर्जापुर के रमई पट्टी इलाके का है. जहां पर 'चश्मा प्वाइंट' नाम की एक दुकान है. दुकान के मालिक अजीत सिंह ने बताया कि 25 जुलाई 2025 की शाम को कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर दुकान पर आए थे. उनके मुताबिक उन्होंने पहले एक नया चश्मा खरीदा. हालांकि उस चश्मे का पैसा उन्होंने एडवांस में दिया था.
इसके बाद इंस्पेक्टर ने अपना पुराना चश्मा मरम्मत के लिए दिया. उसमें नया ग्लास लगवाया. दुकानदार ने आगे बताया कि चश्मे की मरम्मत का बिल 800 रुपये बना. जब दुकानदार ने यह रकम मांगी, तो इंस्पेक्टर भड़क गए. अजीत ने आगे बताया कि इंस्पेक्टर ने पैसे देने से इनकार करते हुए उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया. इसके बाद बिना पैसे दिए जबरदस्ती चश्मा लेकर चले गए. उन्होंने जाते-जाते धमकी भी दी.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो गया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि इंस्पेक्टर वर्दी में आए थे. इस दौरान वह दुकानदार से बहस करते दिखे. उन्होंने कहा कि क्या जो तुम चाहोगे वही होगा. इस पर दुकानदार कहता है कि जो रेट है वही ले रहे हैं. इस पर दरोगा जी झल्लाते हैं कि 5000 रुपये में पूरा चश्मा बनवाया है. अपनी मनमानी करोगे? इस पर दुकानदार कहता दिखता है कि "सर, तमीज से बात कीजिए." इस पर इंस्पेक्टर चश्मा लेकर चले जाते हैं.
मिर्जापुर पुलिस ने जारी किया बयानमिर्जापुर पुलिस ने X पर पोस्ट कर दावे को गलत बताया है. लिखा कि मामले की जांच की गई तो पता चला कि निरीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा चश्मा बनवाने के लिए 03 दिन पहले 5000 रुपये चश्मा पॉइंट को एडवांस में ऑनलाइन पेमेंट किया गया था.
जब वो चश्मा लेने दुकान पर पहुंचे तो चश्मा तैयार नहीं मिला. उनसे दुकानदार ने बताया कि 800 रुपये और लगेंगे और उन्हें दूसरा चश्मा आज ही बनकर मिल जाएगा. चश्मा ना होने के कारण उन्हें देखने में समस्या हो रही थी. इस वजह से तय समय पर चश्मा न मिल पाने के कारण वह दुकानदार पर गुस्सा हो गए. पुलिस ने आगे बताया कि दुकानदार ने उन पर झूठा आरोप लगाया है. इस दौरान पुलिस ने पेमेंट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है.
वीडियो: CCTV में कपड़ा उठाते दिखे दरोगा, दुकानदार ने लगाये चोरी के आरोप