The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Meghalaya murder case raja raghuwanshi house fake railway officer police inspector arrested in indore madhya pradesh

मेघालय मर्डर केस: राजा रघुवंशी के घर फर्जी रेलवे पुलिस अफसर बनकर पहुंचा शख्स, गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case: नकली रेलवे पुलिस अफसर की पहचान बजरंग लाल के रूप में हुई है. वो रेलवे पुलिस की वर्दी पहनकर राजा रघुवंशी के घर गया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
fake railway officer arrested in indore after posing as investigator
राजा रघुवंशी मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
16 अगस्त 2025 (Updated: 16 अगस्त 2025, 10:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेघालय का राजा रघुवंशी मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में है. मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा के घर से एक फर्जी रेलवे पुलिस अफसर को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि पहले तो वो खुद को पुलिसवाला बताकर पूछताछ करता रहा, फिर जब राजा का भाई घर पहुंचा तो वो खुद को राजा का दोस्त बताकर परिवार को गुमराह करने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने फर्जी TI को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना गुरुवार, 14 अगस्त की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नकली TI की पहचान राजस्थान के रहने वाले बजरंग लाल के रूप में हुई है. आरोप है कि वो रेलवे पुलिस की वर्दी पहनकर राजा रघुवंशी के घर पहुंचा था. उसकी वर्दी पर 3 स्टार लगे हुए थे. इसके अलावा RPF का बैज और लाल जूते भी पहने हुए थे. घर पहुंचने के बाद उसने खुद को स्टेशन हाउस ऑफिसर बताया और कहा कि वो संवेदना व्यक्त करने आया है.

इंदौर पुलिस के मुताबिक, मृतक राजा की मां उमा ने अपने छोटे बेटे सचिन को रेलवे TI के बारे में जानकारी दी. जब सचिन और अन्य रिश्तेदार घर पहुंचे तो सचिन ने फर्जी TI से पूछताछ की. तब उसने खुद को राजा का दोस्त बताया. उसने दावा किया कि वो इस समय दिल्ली में पोस्टेड है और साल 2021 में उज्जैन के महाकाल मंदिर में राजा से मिला था, तब से उनकी दोस्ती हो गई थी. लेकिन घर वालों ने कहा कि उस समय कोविड की वजह से लॉकडाउन चल रहा था और राजा उज्जैन गया ही नहीं था.

पुलिस के मुताबिक, सचिन की पूछताछ में बजरंग लाल घबरा गया. इस दौरान उसने अपनी कहानी बदलनी शुरू कर दी. उससे ID कार्ड मांगने पर तो दिखा दिया, लेकिन मोबाइल नंबर पूछने पर कहा कि उसे याद नहीं है. तब सचिन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान आरोपी बार-बार घर से निकलने की कोशिश करता रहा. सचिन ने अपने अन्य दोस्तों को भी घर बुला लिया. तब मामला के खुलासा हुआ. सचिन ने पुलिस को बताया,

 "मेरे भाई राजा की हत्या के बारे में सोशल मीडिया से मिली जानकारी का इस्तेमाल करके, वह मुझे और मेरे परिवार को गुमराह करने के लिए घर आया था. मेरे भाई राजा ने कभी किसी रेलवे पुलिस TI को जानने की बात नहीं बताई थी."

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बजरंग लाल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बजरंग ने बताया कि वो राजस्थान का रहने वाला है. पूछताछ में यह भी सामने आया कि बजरंग लाल पहले भी नकली पुलिस अफसर बनकर वारदात कर चुका है. वह सोशल मीडिया से जानकारी इकट्ठा करके परिवार के पास पहुंचा था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.

क्या था मामला?

राजा रघुवंशी की हत्या इसी साल मई में मेघालय में हनीमून के दौरान कर दी गई थी. आरोप है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने शादी से पहले ही हत्या की योजना बना ली थी. उसने ऑनलाइन चाकू मंगवाया और तीन अन्य लोगों को सुपारी दी. 23 मई को वेई सावडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या कर दी गई. उनका शव 2 जून को मिला था.

वीडियो: म्याऊं: सोनम और राजा रघुवंशी केस का एक यह भी पहलू जान लीजिए!

Advertisement