लोग कश्मीर की डल झील में कचरा फेंकते हैं, 69 साल की ये विदेशी महिला सालों से उसे साफ कर रहीं
25 साल पहले एक टूरिस्ट के तौर पर एलिस कश्मीर घूमने आई थीं. इस ट्रिप ने उनकी जिंदगी पर ऐसा असर डाला कि वो बार-बार कश्मीर आती रहीं और पांच साल पहले उन्होंने यहीं बसने का फैसला कर लिया.

सोशल मीडिया पर 69 साल की डच महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इनका नाम एलिस हुबेर्टिना (Ellis Hubertina) बताया जा रहा है. वीडियो में वो नाव पर बैठकर श्रीनगर की डल झील की सफाई करती नजर आती हैं. एलिस बीते पांच सालों से लगातार ये काम करती आ रही हैं. वो भी बिना किसी टीम, सपोर्ट या प्रचार के. कश्मीर के इस मशहूर टूरिस्ट स्पॉट के लिए उनकी लगन देखकर स्थानीय लोगों ने उन्हें ‘मदर ऑफ डल’ का नाम दे दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल पहले एक टूरिस्ट के तौर पर एलिस कश्मीर घूमने आई थीं. वो बताती हैं कि इस ट्रिप ने उनकी जिंदगी पर ऐसा असर डाला कि वो बार-बार कश्मीर आती रहीं और पांच साल पहले उन्होंने यहीं बसने का फैसला कर लिया. इसके बाद से उन्होंने चुपचाप खुद को कश्मीर के पर्यावरण की सेवा में लगा दिया. एलिस झील में तैरती हुई प्लास्टिक की बोतलों और और कचरे को उठाना अपनी जिम्मेदारी मानती हैं.
हाल में एलिस के वायरल वीडियो को सबसे पहले ‘The Kashmir Today’ ने फेसबुक पर शेयर किया. जिसे बाद ‘Kashmir Rights Forum’ ने इसे एक्स पर री-शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,
"डच नागरिक एलिस हुबेर्टिना स्पांडरमैन को पिछले 5 साल से श्रीनगर की डल झील की सफाई करने के लिए, उनके निस्वार्थ प्रयासों के लिए सलाम. यह समर्पण कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को बचाने के लिए एक प्रेरणा है."
वायरल वीडियो में एलिस बताती हैं कि झील में कचरे को बीनना जमीन की तुलना में कठिन होता है. वो आगे कहती हैं, “मुझे फेमस होने की परवाह नहीं, लेकिन पर्यावरण की चिंता है. मुझे इसे साफ करना है. यहां बहुत सारी गंदगी है. मैं अकेले सफाई नहीं कर सकती, ये वीडियो बनाकर मैं लोगों को जागरूक कर सकती हूं. मैंने देखा है जब भी मैं झील, लैंड साइड या किसी जंगल में कचरा उठाती हूं तो लोग मेरी मदद के लिए आगे आते हैं.”
स्थानीय लोग बताते हैं कि एलिस अक्सर डल झील के आसपास दिख जाती हैं. इसके अलावा वे अक्सर साइकिल चलाते हुए श्रीनगर की गलियों से गुजरते हुई दिखती हैं, तो कभी उन्हें पैदल सफाई करते हुए भी देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी बात को कहने के लिए कभी माइक या मंच का सहारा नहीं लिया, न ही कोई नारा लगाया. वे सिर्फ अपने काम के जरिए प्रेम का संदेश देती हैं.
एलिस अपने अनुभवों और कश्मीर की सुंदरता को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर करती हैं.
डच महिला पहाड़ों, घाटियों और झीलों की सफाई के वीडियो भी अपलोड करती हैं. कई स्थानीय और विदेशी लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनके काम की सराहना करते हैं.
वीडियो: सेहत: क्या लो बीपी से कार्डियक अरेस्ट का ख़तरा बढ़ जाता है?