The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Meerut man locked Girl in car Dies Due To Suffocation drink alcohol UP

रास्ते में ठेका देख बच्ची को कार में छोड़ गया, खुद पीता रहा, बच्ची की घुट-घुट कर मौत हो गई

Meerut में एक शख्स पड़ोसी की बच्ची को कार में बैठाकर घुमाने निकला था. आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में उसे एक ठेका दिखा, उसने कार में बच्ची को लॉक किया और शराब पीने चला गया. जब तक कार खोली गई, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
meerut-man-locked-three-year-old-girl-in-car-and-went-to-drink-alcohol
बच्ची को कार में लॉक करके शराब पीने चला गया, जिससे मौत हो गई | फोटो: आजतक
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
6 नवंबर 2024 (Updated: 6 नवंबर 2024, 05:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के मेरठ में कार में दम घुटने से एक बच्ची की मौत हो गई. ऐसा एक शख्स की शराब पीने की लत के चलते हुआ. ये शख्स पड़ोसी की बच्ची को कार में बैठाकर घुमाने निकला था. आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में उसे एक ठेका दिखा तो उसने कार को लॉक किया और शराब पीने चला गया. बताते हैं कि शराब पीते-पीते वो ये भूल गया कि कार में बच्ची बैठी है. जब तक याद आया, तब तक कार में बंद बच्ची की दम घुटने से मौत हो चुकी थी.  

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र का है. सेना की आर्म्ड यूनिट में तैनात सोमवीर पुनिया यहां की राजेश एनक्लेव आर्मी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार, 5 नवंबर को सोमवीर कंकरखेड़ा थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को वो घर पर नहीं थे. सिर्फ पत्नी व बच्चे घर पर थे. उनकी पत्नी घरेलू कार्य कर रही थीं और तीन साल की उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान क्वॉर्टर के ऊपर रहने वाला लांस नायक नरेश, उनकी बेटी को गाड़ी में घुमाने के लिए ले गया. आरोप है कि रास्ते में नरेश को शराब का ठेका दिख गया. उसने बच्ची को कार में लॉक किया और शराब पीने चला गया. कुछ घंटे बाद जब वो वापस लौटा तो बच्ची कार में बेहोश पड़ी थी.

इसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अगले दिन पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया. मृतक बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पड़ोसी नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

मेरठ पुलिस ने क्या बताया?

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया को बताया कि कंकरखेड़ा थाने में एक तहरीर मिली है. ये तहरीर सोमवीर नाम के व्यक्ति ने दी है. इसमें बताया गया है कि पड़ोस में रहने वाला नरेश उनकी तीन साल की बेटी को बिना बताए गाड़ी में बिठाकर ले गया था.

एसपी के मुताबिक नरेश शराब पीने का आदी है और बच्ची को गाड़ी में ही लॉक करके शराब पीने चला गया था. गाड़ी में उसने सेंट्रल लॉक लगाया था और शीशे भी बंद कर दिए थे. जिसकी वजह से बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने ये भी बताया कि सोमवीर और नरेश दोनों ही सेना में कार्यरत हैं. पड़ोसी होने की वजह से दोनों के परिवारों में अच्छी जान पहचान है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: यूपी पुलिस में बड़ा बदलाव, सीएम योगी ने क्यों उठाया ये कदम?

Advertisement