The Lallantop
Advertisement

पीएम की विदेश यात्रा पर कटाक्ष कर फंसे भगवंत मान, विदेश मंत्रालय ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Bhagwant Mann ने PM Modi के हाल के विदेश दौरों ब्राजील, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया के दौरे की आलोचना की थी. अब MEAने उनकी टिप्पणी की आलोचना की है.

Advertisement
MEA Criticized Punjab CM Bhagwant Mann Remarks On PM Foreign Visit
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
11 जुलाई 2025 (Published: 11:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों (PM Modi Foreign Visits) को लेकर टिप्पणी की थी. अब विदेश मंत्रालय (MEA) ने उनकी टिप्पणी की आलोचना की है. MEA का कहना है कि पीएम की विदेश यात्राओं का मजाक उड़ाना “गैर-जिम्मेदाराना और खेदजनक” है. 

इंडिया टुडे में छपी प्रणय उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मान का नाम लिए बिना कहा, 

हमने एक हाई स्टेट अथॉरिटी द्वारा ग्लोबल वेस्ट के मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों के बारे में की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं. ये टिप्पणियां गैर-ज़िम्मेदाराना और खेदजनक हैं. ये हाई स्टेट अथॉरिटी को शोभा नहीं देता.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान
विदेश मंत्रालय का बयान. (फोटो- @MEAIndia)

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत सरकार ऐसी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों से खुद को अलग करती है. इस तरह की हरकतें मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को कमज़ोर करती हैं.

मान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल के विदेश दौरों ब्राजील, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया के दौरे की आलोचना की थी. तब मान ने कहा था कि हमारे पीएम ऐसे देशों की यात्रा कर रहे जहां की आबादी 10 हजार से ज्यादा नहीं है. उन्हें वहां ‘सर्वोच्च पुरस्कार’ मिल रहे हैं. इतने लोग तो हमारे यहां जेसीबी देखने खड़े हो जाते हैं.

यह बयान सोशल मीडिया पर काफी विवादों में था. एक वर्ग के लोग इसकी आलोचना कर रहा था. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी बीते दिनों 5 देशों की यात्रा पर थे. इसमें 4 देशों ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा. 

भगवंत मान की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत ग्लोबल साउथ के साथ संबंध मजबूत कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी भूमिका को और सशक्त बना रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी को दूसरे देशों का सर्वोच्च सम्मान मिलने का सिलसिला 2016 में शुरू हुआ था. 9 साल के अंदर पीएम मोदी ने 27 अवॉर्ड मिल चुके हैं. 2025 को अब तक 7 महीने हुए हैं और इसमें ही पीएम को 7 अवॉर्ड मिल चुके हैं.

मोदी को जिन 27 देशों से पुरस्कार मिला है उनमें 8 मुस्लिम देश हैं. इसमें कुवैत, इजिप्ट, बहरीन, मालदीव, UAE, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, सऊदी अरब शामिल हैं.

वीडियो: मराठी व्यक्ति से हरियाणवी बोलने के लिए कहा, वायरल वीडियो में क्या दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement