'दो साल से टॉर्चर कर रहे हैं...' कॉलेज स्टॉफ से तंग आकर मेडिकल की छात्रा ने अपनी जान दे दी
Udaipur: कॉलेज स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा है. साथ ही छात्रों को मनमाने ढंग से फेल करने और बार-बार पैसे मांगने का आरोप भी लगाया गया है.

उदयपुर के पैसिफिक डेंटल कॉलेज की एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी. घटनास्थल से एक नोट बरामद हुआ है जिसमें कॉलेज स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इस घटना के बाद कॉलेज कैंपस में विरोध प्रदर्शन हुए और छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
आजतक से जुड़े सतीश शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका की पहचान श्वेता सिंह (25) के तौर पर हुई है. जो पैसिफिक डेंटल कॉलेज में BDS फाइनल ईयर की छात्रा थी. गुरुवार, 24 जुलाई की रात 11 बजे श्वेता ने हॉस्टल के कमरे में अपनी जान दे दी. श्वेता मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी. श्वेता के पिता पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं और वह उनकी इकलौती बेटी थी.
घटनास्थल से एक लेटर बरामद हुआ है. जिसमें कॉलेज स्टाफ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इसमें कॉलेज के स्टाफ में शामिल - नैनी और भगवत सिंह सिसोदिया - पर दो साल से टॉर्चर करने के आरोप लगाए गए हैं. इन दोनों को जेल भेजने की मांग भी की गई है.
आरोप है कि कॉलेज में एग्जाम समय पर नहीं होते थे. साथ ही छात्रों को मनमाने ढंग से फेल करने और बार-बार पैसे मांगने का भी आरोप लगाया गया है. लेटर में दावा किया गया है कि जो छात्र फीस नहीं दे पाते, तो उन्हें प्रशासन बार-बार परेशान करता था.
छात्रों ने किया प्रदर्शनघटना के बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स आक्रोशित हो गए. शुक्रवार सुबह उन्होंने कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों ने सुसाइड नोट में दर्ज कॉलेज स्टाफ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उपस्थिति और परीक्षाओं को लेकर दबाव बनाता है, जिससे छात्र परेशान हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने की कोशिश की और मामला शांत करवाया. फिलहाल सुखेर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: HOD करता था यौन शोषण, छात्रा ने आग लगा ली
कॉलेज प्रशासन ने क्या कहा?इस मामले में पैसिफिक ग्रुप के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जो एग्जाम पेंडिंग हैं, उन्हें जल्द ही पूरा कराया जाएगा. उन्होंने मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया. वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि लेटर में दर्ज दोनों कॉलेज स्टाफ के सदस्यों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: "सेक्स करो नहीं तो फेल", मौत से पहले ओडिशा की छात्रा के साथ क्या हुआ?