The Lallantop
Advertisement

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक स्थल बनाने की प्रक्रिया शुरू, यहां बन सकता है

Manmohan Singh Memorial News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया केंद्र सरकार ने शुरू कर दी है. उनके परिवार को कुछ जगहों का सुझाव दिया गया है.

Advertisement
Manmohan Singh Centre suggests Places for Memorial
मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
pic
हिमांशु मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
1 जनवरी 2025 (Updated: 1 जनवरी 2025, 10:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया केंद्र सरकार ने शुरू कर दी है. मनमोहन सिंह के परिवार को कुछ जगहों का सुझाव दिया गया है. और इनमें से किसी एक स्थान का चयन करने के लिए कहा गया है, ताकि वहां मेमोरियल (Manmohan Singh Memorial) बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके. आइए जानते हैं किन जगहों के नाम सुझाए गए हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक स्मारक के लिए तीन स्थानों के नाम का सुझाव दिया गया है. ये तीन स्थान राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल और किसान घाट हैं. इन जगहों से लगभग 1 से 1.5 एकड़ जमीन स्मारक के लिए प्रस्तावित की गई है. शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारी पहले ही इन क्षेत्रों की जांच कर चुके हैं. 

नीति आयोग के तहत स्मारक के लिए जमीन सिर्फ किसी ट्रस्ट को आवंटित की जा सकती है. इस कारण, यह प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए एक ट्रस्ट का गठन जरूरी है. ट्रस्ट के बनने के बाद, ये ट्रस्ट ही भूमि आवंटन के लिए अप्लाई करेगा. और निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (CPWD) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का मेमोरियल राजघाट के पास बनाया जा सकता है. यहां जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी की समाधि है.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक पर BJP और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परिवार के जगह के चयन के बाद मनमोहन सिंह का स्मारक स्थल बनाया जा सकेगा.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर, 2024 को अंतिम सांस ली थी. वह 92 वर्ष के थे. दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी दी थी. 28 दिसंबर को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था. भारत और दुनिया भर के नेताओं ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया था. वहीं, केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी.

वीडियो: मनमोहन सिंह के निधन पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement