The Lallantop
Advertisement

पहलगाम अटैक को 'पार्टिशन' से जोड़ा तो मणिशंकर अय्यर को भाजपा-कांग्रेस दोनों ने सुना दिया

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि कई लोग थे जो गांधी, नेहरू और जिन्ना के विचारों से सहमत नहीं थे. इसलिए आखिरकार विभाजन हुआ. पूर्व मंत्री के बयान पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
manishankar iyar questions pahalgam attack links it to partition congress bjp react
मणिशंकर अय्यर ने बंटवारे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
27 अप्रैल 2025 (Updated: 27 अप्रैल 2025, 04:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) को भारत विभाजन से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के पीछे देश विभाजन के अनसुलझे सवालों का प्रतिबिंब (Reflection) दिखाई देता है. उन्होंने आगे कहा कि कई लोग थे जो गांधी, नेहरू और जिन्ना के विचारों से सहमत नहीं थे इसलिए आखिरकार विभाजन हुआ. पूर्व मंत्री के बयान पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की प्रतिक्रिया आई है.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मणिशंकर अय्यर ने कहा, "कई लोगों ने विभाजन को लगभग रोक दिया था, लेकिन फिर भी ऐसा हुआ क्योंकि गांधी जी या मैं कहूंगा नेहरू और जिन्ना से असहमत कई मुसलमानों के बीच भारत की राष्ट्रीयता और विरासत को लेकर मतभेद थे. कई उठापटक के बीच आज सच्चाई यह है कि हम विभाजन के परिणामों के साथ जी रहे हैं. पर सवाल यही है कि क्या हमें इसी तरह से जीना चाहिए? क्या बंटवारे के अनसुलझे सवाल ही 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई भयानक त्रासदी में दिखाई दिए?"

मणिशंकर अय्यर ने आगे कहा कि मुसलमानों का मसीहा बनने का पाकिस्तान का सपना 1971 के युद्ध के बाद खत्म हो गया, जब बांग्लादेश एक अलग देश बन गया. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जब पाकिस्तान का विभाजन हुआ था तब ये साबित हो गया कि केवल मुसलमान होना पर्याप्त नहीं है. आजादी के भी कई आयाम होते हैं. ये समझने में नाकाम रहने की वजह से 1971 में पाकिस्तान का बंटवारा हुआ.’

उनके इस बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस नेता उदित राज ने मणिशंकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 

वो बहुत बेसमझ-बेसुरा आदमी है, वो किताबी आदमी है. दुनिया के तमाम देशों में बंटवारा हुआ है. एकता हुई है. तो क्या एक-दूसरे को मार रहे हैं? आतंकवादी गतिविधि हो रही है. कई देश ऐसे हैं, जर्मनी के दो टुकड़े हुए. फिर एक भी हो गए. रूस के कितने टुकड़े हो गए. फिर कुछ लोग मिल भी गए. इसका यह मतलब थोड़ी कि आतंकवादी गतिविधि हो रही है.

मणिशंकर के बयान पर भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा,

मणिशंकर अय्यर जी कांग्रेस के बहुत वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं. जब वे 'अनसुलझे मुद्दों' के बारे में बात करते हैं तो कहीं न कहीं पंडित जवाहरलाल नेहरू पर ही सवाल उठा रहे होते हैं. क्योंकि भाजपा ने हमेशा ये स्पष्ट किया है कि सरदार पटेल ने ही देश को एकजुट किया था.

बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने आगे कहा कि केवल जम्मू-कश्मीर को लेकर पंडित नेहरू जी की नीति चली. उसको लेकर हमने कई युद्ध भी देखे. उन्होंने कहा कि मणिशंकर जी सीधे नेहरू पर सवाल उठा रहे हैं. इस पर कांग्रेस पार्टी को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

वीडियो: 'नजाकत भाई, आपने मेरे बेटे को...,' पहलगाम पहले में बची BJP पार्षद का वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement