The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • man thrown out from rented house for pet buffalo inside the flat

घर जाए पर बछड़ा न जाए... कई फ्लैट से निकाला जा चुका ये शख्स, लेकिन बछड़े को नहीं छोड़ता

इस व्यक्ति की योजना पहले कुत्ता पालने की थी, लेकिन उन्हें भैंस का बछड़ा ज्यादा पसंद आया. लिहाजा, ये उसे लेकर आए और अब अपने परिवार के सदस्य की तरह उसे फ्लैट में ही रखने लगे. इसके बाद शुरू हुआ बवाल...

Advertisement
man thrown out from rented house for pet buffalo inside the flat
चेन अपने पालतू बछड़े से बहुत प्यार करते हैं (PHOTO- X/@AbstractFoodie)
pic
मानस राज
10 अप्रैल 2025 (Updated: 10 अप्रैल 2025, 11:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आपने कोई पालतू जानवर पाला है, तो संभव है कि आप उसे परिवार के सदस्य की तरह ही मानते होंगे. ऐसा ही एक मामला चीन से आया है. यहां गुआंगडोंग प्रांत में रहने वाले एक शख्स चेन ने भैंस का बच्चा पाला है. 30 साल के चेन उससे बहुत प्यार करते हैं. और इसी की वजह से उन्हें कई बार अपना घर बदलना पड़ा है. वजह, चेन भैंस के बच्चे को अपने साथ अपने फ्लैट के अंदर रखते हैं. ये बात मकान मालिक को पसंद नहीं आती. इस वजह से उन्हें 3 महीने में 3 बार घर बदलना पड़ा है.

बुल डेमन किंग

चेन पूर्व में बॉक्सिंग कोच थे. अब फिटनेस की ट्रेनिंग देते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फिटनेस और डायट से जुड़े अपने वीडियोज़ भी पोस्ट करते हैं. जनवरी 2025 में उन्होंने अपने लिए एक भैंस का बछड़ा खरीदा था. चेन की योजना पहले कुत्ता पालने की थी, लेकिन उन्हें भैंस का बछड़ा ज्यादा पसंद आया. लिहाजा, चेन उसे लेकर आए और अब अपने परिवार के सदस्य की तरह उसे फ्लैट में ही रखने लगे. यही फ्लैट में रखना उनके लिए परेशानी का सबब बन गया. वो जहां भी रहने जाते, कुछ समय बाद भैंस की वजह से मकान मालिक उन्हें घर से निकाल देता. पर उन्होंने भैंस के बछड़े को नहीं छोड़ा.

चेन कहते हैं कि ये बछड़ा उन्हें जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की हिम्मत देता है. उन्हें कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करता है. चेन ने बछड़े का नाम 'बुल डेमन किंग' रखा है. चेन इस बछड़े से इतना प्यार करते हैं कि घर से निकाले जाने के बावजूद वो उसे छोड़ना नहीं चाहते. अब फिर से बेघर होने के बाद वो एक नए घर की तलाश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर चेन और उनके बछड़े के काफी वीडियोज़ वायरल हैं. किसी वीडियो में वो बछड़े को नहला रहे हैं, तो किसी में वो उसके साथ जंगल में एन्जॉय कर रहे हैं. चेन हाल ही में बछड़े को लेकर अपने गांव में आयोजित किंगमिंग फेस्टिवल भी पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनका पालतू बछड़ा शोर नहीं मचाता जिससे पड़ोसियों को दिक्कत हो. इसे पालना थोड़ा कठिन है क्योंकि बछड़े की सफाई में मेहनत लगती है.

(यह भी पढ़ें: ज़िंदा मछली मुंह में दबाकर दूसरी पकड़ रहा था शख्स, मछली गले में जा फंसी, मौत हो गई)

चेन अपने पालतू भैंस के बच्चे की बेहद सावधानी से देखभाल करते हैं. हर दिन वह इसे डिसइंफेक्टेंट से साफ करते हैं. पहले चेन ने एक कुत्ता पाला था, लेकिन उसकी आवाज उन्हें परेशान करती थी, इसीलिए उन्होंने इस शांत स्वभाव वाले बछड़े को चुना. हालांकि, शहरी इलाके में भैंस पालना आसान नहीं है. चेन पहले जिस अपार्टमेंट में रहते थे, वहां मकान मालिक को इस बारे में पता नहीं था. जब सच सामने आया तो उन्हें मकान खाली करना पड़ा.

वीडियो: सोशल लिस्ट : अभिनव अरोड़ा को को अब किस बात पर किया Troll? Rebel Kid की पोस्ट ने क्या सच दिखाया?

Advertisement