The Lallantop
Advertisement

बड़े पुलिस अफसरों को महिला ने उंगलियों पर नचाया, हनीट्रैप में कपड़े उतरवाकर करोड़ों ऐंठ लिए

Honeytrap Case: आरोपी महिला खुद को पूर्व होमगार्ड बताकर, तो कभी मजबूर महिला पुलिसकर्मी या विधवा बनकर अफसरों से संपर्क करती थी. जब अफसर उसके संपर्क में पूरी तरह आ जाते, तो महिला उन्हें किसी होटल या प्राइवेट जगह मिलने बुलाती.

Advertisement
Honeytrap, Maharashtra Honeytrap, Honeytrap Case, Extortion
महाराष्ट्र में दो ACPs ने एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेल और उगाही की शिकायत की.
pic
दिव्येश सिंह
font-size
Small
Medium
Large
15 जुलाई 2025 (Updated: 15 जुलाई 2025, 11:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र में एक महिला ने हनीट्रैप का ऐसा जाल बुना कि बड़े से बड़े अधिकारी उसके चंगुल में फंसते चले गए. आरोप है कि ठाणे में इस महिला ने खुद को जरूरतमंद बताकर ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाया और ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये वसूले. इन अधिकारियों में IPS, ACP, टैक्स विभाग के अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सीनियर अधिकारी तक शामिल हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब ठाणे के दो ACP रैंक के पुलिस अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला ने झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 40-40 लाख रुपये मांग रही है. दोनों अधिकारियों ने इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी और उगाही का मामला दर्ज करवाया.

जांच की जिम्मेदारी ठाणे में अलग डिवीजन की एक महिला ACP को सौंपी गई, जिन्होंने इस मामले की गहराई से पड़ताल की. दस्तावेजों और रिकॉर्ड की जांच के बाद सामने आया कि आरोपी महिला एक 'सीरियल ब्लैकमेलर' है, जिसने पिछले कुछ सालों में कई सीनियर अधिकारियों को हनीट्रैप के जरिए फंसाकर उनसे पैसे वसूले.

वो खुद को कभी बीमार हो चुकी पूर्व होमगार्ड बताती, तो कभी मजबूर महिला पुलिसकर्मी या विधवा बनकर अफसरों से संपर्क करती थी. पहले वॉट्सऐप मैसेज, फिर कॉल और निजी मुलाकातों से महिला नजदीकियां बनाती और एक इमोशनल रिलेशन तैयार करती थी. वो फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी अधिकारियों से दोस्ती करती थी.

आरोप है कि जब अफसर उसके संपर्क में पूरी तरह आ जाते, तो महिला उन्हें किसी होटल या प्राइवेट जगह मिलने बुलाती. वहां वो खुद कपड़े उतार देती और अफसर को भी बहला-फुसलाकर ऐसा करने को कहती. इस दौरान या तो छिपा कैमरा लगा होता या फिर मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन होता, जिसमें सबकुछ रिकॉर्ड होता था.

कई बार महिला वीडियो कॉल पर अफसर से अश्लील हरकतें करवाकर उसकी रिकॉर्डिंग ले लेती थी. इसके बाद वो अफसर को धमकाकर पैसे मांगती और कहती कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो रेप का केस कर दूंगी या वीडियो वायरल कर दूंगी.

जांच में यह भी सामने आया है कि कई अफसर समाज में बदनामी और नौकरी जाने के डर से महिला के आगे झुक गए और लाखों-करोड़ों रुपये दे दिए. एक मामले में तो एक अफसर की पत्नी ने खुद महिला को पैसे देकर उससे माफी मांगी कि वो उनके पति के खिलाफ केस ना करे. ऐसे दर्जनों मामले सामने आए हैं जहां अधिकारी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की हिम्मत नहीं कर सके.

रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला के खिलाफ अब तक कई केस दर्ज हो चुके हैं. उसने मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक जैसे शहरों में बड़ी संख्या में अफसरों को निशाना बनाया. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, अब तक महाराष्ट्र पुलिस के तीन DCP, दो आबकारी विभाग के अधीक्षक, तीन ACP, चार से पांच पुलिस इंस्पेक्टर, एक GST अधिकारी, एक स्कूल प्रिंसिपल और नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर समेत कई अन्य व्यक्तियों के खिलाफ महिला ने केस दर्ज कराए हैं.

इस घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यही महिला 2016 में होमगार्ड के तौर पर काम करती थी. उस समय उसने खुद को क्राइम ब्रांच की अफसर बताकर एक मैकेनिक से पैसे मांगने की कोशिश की थी. तब भी वह पकड़ी गई थी.

नाम ना छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि पुणे में एक IPS अफसर को हनीट्रैप में फंसाने के लिए आरोपी महिला ने एक होटल का कमरा बुक किया. उसने अफसर को किसी मामले पर बात करने के लिए मिलने बुलाया, फिर बाथरूम में खुद के कपड़े उतारे, तस्वीरें लीं और फिर अफसर को भी कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उनकी मुलाकातों का वीडियो बनाया.

अधिकारी ने आगे बताया कि बाद में वीडियो का इस्तेमाल IPS अफसर को धमकाने और करोड़ों रुपये ऐंठने के लिए किया गया. समाज में बदनामी की वजह से IPS अफसर ने शिकायत नहीं की और आरोपी महिला की मांगों के आगे झुक गए.

ठाणे में महिला के खिलाफ शिकायत करने वाले ACP अधिकारियों ने ना केवल महिला के खिलाफ दर्ज मामलों की डिटेल्स सौंपी, बल्कि उन मामलों की भी जानकारी दी, जिनमें अधिकारियों से जबरन वसूली करने के बाद आरोपी महिला अपने वादे से मुकर गई या समझौता कर लिया था. दोनों ACP की शिकायत पर दर्ज केस में सेशन कोर्ट ने आरोपी महिला को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. फिर उसने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया, जहां से उसे अंतरिम राहत मिल गई.

वीडियो: मदद मांगने आए बुजुर्ग व्यक्ति से कंगना ने क्या कहा जिस पर जनता नाराज हो गई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement