The Lallantop
Advertisement

इस गांव में पहले 200 से ज्यादा लोगों के बाल झड़े, अब कई के नाखून खुद ही गिर गए

गांव के सरपंच राम ठाकरे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में यह समस्या सामने आई है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दो दिनों में नाखूनों में दरारें पड़ती हैं और फिर वे गिरने लगते हैं.

Advertisement
Buldhana
अपने नाखून दिखाते गांव के लोग. (India Today)
pic
सौरभ
18 अप्रैल 2025 (Published: 08:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की शेगांव तहसील एक बार फिर चर्चा में है. कुछ महीनों पहले यहां 200 से ज्यादा लोगों ने बाल झड़ने की शिकायत की थी, और अब इस इलाके के चार गांवों के कम से कम 29 लोग नाखूनों की समस्या से जूझ रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लोगों के नाखून पहले टूटने लगते हैं और फिर गिर जाते हैं. 

बुलढाणा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल बांकर ने इस मामले में कहा,

"चार गांवों में 29 लोगों में नाखूनों की खराबी देखी गई है. इनमें से कुछ के नाखून पूरी तरह गिर गए हैं. इनका प्राथमिक उपचार किया गया है और आगे की जांच के लिए शेगांव अस्पताल भेजा जा रहा है."

गांव के सरपंच राम ठाकरे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में यह समस्या सामने आई है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दो दिनों में नाखूनों में दरारें पड़ती हैं और फिर वे गिरने लगते हैं. इसकी जानकारी जिला अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी और आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव को दे दी गई है. जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांवों का दौरा कर चुकी है. जिला मनोचिकित्सक अधिकारी डॉ. प्रशांत तांगडे ने बताया है,

"30 से ज्यादा लोगों के नाखून क्षतिग्रस्त पाए गए हैं. उनका खून जांच के लिए लिया गया है."

विशेषज्ञों का मानना है कि यह समस्या भी सेलेनियम (Selenium) नामक एक खनिज की अधिक मात्रा से जुड़ी हो सकती है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच इसी इलाके के 18 गांवों के 279 लोग अचानक बाल झड़ने (acute onset alopecia totalis) की समस्या से प्रभावित हुए थे. उस समय जांच में सामने आया था कि ये लोग जो गेहूं खा रहे थे उसमें विषैले तत्व मौजूद थे. इससे इनके बाल झड़ने लगे.

वीडियो: सेहतः पीले, सफ़ेद, कमज़ोर नाखून यानी ये दिक्कत है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement