The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • madurai 22 year old man killed family alleges murder father in law arrested

27 साल की विधवा से शादी के बाद 22 साल के युवक की 'हत्या', ससुर गिरफ्तार

मृतक का नाम सतीश कुमार था. जिसकी उम्र 22 साल थी. पुलिस ने बताया कि सतीश ने कुछ दिन पहले 27 साल की राघवी से शादी की थी. यह शादी दोनों परिवारों की मर्जी के खिलाफ हुई थी. जिसके बाद से लड़की का परिवार गुस्से में था.

Advertisement
madurai 22 year old man killed family alleges murder father in law arrested
मदुरै जिले में सड़क दुर्घटना में 22 साल के युवक की मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 अगस्त 2025 (Published: 11:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के मदुरै जिले में कथित तौर पर सड़क हादसे में एक 22 साल के युवक की मौत हो गई. हालांकि मृतक के परिजनों और पत्नी ने आरोप लगाया है कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या थी. मृतक की पत्नी ने अपने पिता और रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मृतक के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक का नाम सतीश कुमार था. उनकी उम्र 22 साल थी. पुलिस ने बताया कि सतीश ने कुछ दिन पहले 27 साल की राघवी से शादी की थी. यह शादी दोनों परिवारों की मर्जी के खिलाफ हुई थी. जिसके बाद से लड़की का परिवार गुस्से में था.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक राघवी की पहले शादी हो चुकी थी जिससे उनके दो बच्चे भी हैं. शादी के कुछ साल बाद राघवी के पति की मौत हो गई थी. बाद में राघवी को सतीश कुमार से प्यार हो गया. कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली. लेकिन परिवार इसके लिए राजी नहीं थे, खासतौर पर राघवी के घरवाले इस शादी का ज्यादा ही विरोध कर रहे थे. 

परिवार की धमकियों के बाद सतीश और राघवी त्रिची चले गए. तब राघवी के पिता अलागर ने मेलूर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की खोजबीन के दौरान राघवी अपने पिता के घर लौट आई. आरोप है कि इस दौरान उसे सतीश से मिलने नहीं दिया गया.

तब सतीश ने भी पत्नी की गुमशुदगी को लेकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में पता चला कि दोनों की शादी हो चुकी है. तब पुलिस ने उन्हें साथ रहने की अनुमति दी. आरोप है कि इसके बाद जब दोनों मोटरसाइकिल से त्रिची लौट रहे थे तभी उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर से सतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राघवी घायल हो गईं.

स्थानीय पुलिस ने राघवी को अस्पताल पहुंचाया. होश में आने के बाद उसने अपने परिवार और रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि उनकी बाइक को टक्कर मारने के बाद तीन रिश्तेदार उतरे और सतीश पर लोहे की छड़ों से हमला किया. 

महिला ने बताया कि इस दौरान उसने बेहोश होने का नाटक किया. राघवी का ये भी आरोप है कि हमलावरों ने सिंगापुर में एक रिश्तेदार को फोन कर दावा किया कि उन्होंने दोनों को मार डाला है. शिकायत दर्ज होने के बाद कोट्टमपट्टी पुलिस ने राघवी के पिता अलागर को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वीडियो: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या, खुद बताई वजह

Advertisement